करण जौहर (Karan Johar) के करिअर की सबसे महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ का ट्रेलर 3 अप्रैल (Kalank Trailer) को जारी किया जाएगा। ‘कलंक (Kalank)’ के टीजर को पिछले महीने जारी किया गया था, जिसने दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली थी। टीजर के अतिरिक्त करण जौहर (Karan Johar) ने इसके कई पोस्टरों को भी जारी किया और साथ ही अब तक 3 गीतों को भी जारी किया जा चुका है। हाल ही में करण जौहर ने फिल्म का एक प्रोमो वीडियो जारी करने के साथ इसकी प्रदर्शन तिथि की घोषणा की है। फिल्म के निर्माता करण जौहर ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह प्रोमो वीडियो शेयर किया। कैप्शन में करण ने लिखा, ‘कलंक की खामोश कर देने वाली दुनिया की ओर एक और कदम, जल्द आ रहा ह।’ वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया गया है।
करण जौहर (Karan Johar) की इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में हैं। इसके अलावा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के टीजर और प्रोमो वीडियो के साथ-साथ फिल्म के सभी किरदारों का लुक रिवील किया जा चुका है और इन किरदारों के नाम भी सामने आ चुके हैं। देखना यह है कि कल जारी होने वाले ट्रेलर में और कौन से राजों से पर्दा उठेगा।
बताया जा रहा है कि करण जौहर की इस फिल्म की कहानी हिंदू मुस्लिम विवाद पर आधारित है। यह फिल्म करण जौहर के पिता यश जौहर का सपना था, जिसे वे 2003 में पूरा करना चाहते थे। करण जौहर ने उस वक्त इस फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया था लेकिन 2004 में अचानक यश जौहर का निधन हो गया, जिसके चलते वह इसे फिल्म के रूप में पूरा नहीं कर सके थे। यश जौहर के निधन के बाद अब करण जौहर इस फिल्म को पूरा कर रहे हैं। करण जौहर का कहना है कि उनकी इस फिल्म के साथ बहुत से इमोशन्स जुड़े हुए हैं।