अप्रैल माह में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जिनसे उम्मीद है यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेंगी। प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में करण जौहर निर्मित और अभिषेक वर्मन निर्देशित ‘कलंक’ सर्वाधिक चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसका ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है। ट्रेलर जारी होने के बाद से ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान लगना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को 5 दिन का लम्बा वीकेंड मिलेगा जिसके कारण इसे 9 दिन का सप्ताह मिलेगा। इन 9 दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर निश्चित रूप से 150 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी यह तय है। हालांकि इसकी लागत बहुत ज्यादा है जिसके चलते इसे कम से कम 200 करोड़ के आंकड़े को छूना जरूरी है। ‘कलंक’ के पहले दिन के कारोबार को लेकर अनुमान है यह बॉक्स ऑफिस पर 20 से 22 करोड़ की ओपनिंग लेने में सफल होगी। इसकी ओपनिंग में सबसे बड़ा हाथ इसकी स्टार कास्ट का होगा।
बॉक्स ऑफिस पर इसके लिए यह 9 दिन ही सबसे महत्त्वपूर्ण रहेंगे, क्योंकि इसके बाद आगामी सप्ताह अर्थात् 26 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की सुनामी आएगी जो अपने साथ हिन्दी फिल्मों को बहा कर ले जाएगी। इस दिन विश्व की सर्वाधिक प्रतीक्षित फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का प्रदर्शन होने जा रहा है जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में 100 करोड़ को छू सकती है। पहले दिन को लेकर इसका कारोबार 30 से 35 करोड़ माना जा रहा है।
इस फिल्म को करण जौहर के पिता यश जौहर लगभग 16 साल पहले बनाने की सोच रहे थे। यह उनका प्रिय विषय था जिसे वे अपने बेटे करण जौहर के निर्देशन में देखना चाहते थे। लेकिन उनकी यह इच्छा उनकी मृत्यु के कारण पूरी न हो सकी। करण जौहर ने अब इस कहानी को परदे पर उतारा है लेकिन अपने निर्देशन में नहीं अपितु अभिषेक वर्मन के निर्देशन में।