इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ देने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत काफी समय से मीडिया में अपनी बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रह रही हैं। पिछले दिनों तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की जिन्दगी पर बन रही बॉयोपिक में काम करने की घोषणा के साथ ही चर्चाओं में आई इस अभिनेत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ का प्रस्ताव लेकर उनके पास आए थे।
फिल्म उद्योग में कंगना न केवल प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं, बल्कि उन लोगों में से भी एक हैं जो अपनी बात को बेबाकी से रखते हैं। हाल ही में मिड डे को दिए अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने यह कहकर चौंका दिया है कि पद्मावत का प्रस्ताव दीपिका पादुकोण से पहले उनके पास आया था। कंगना ने बातचीत में खुलासा किया, फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए मेरी संजय लीला भंसाली के साथ एक मीटिंग हुई थी। उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई थी। साफतौर पर पूछे जाने पर कि क्या भंसाली ने उन्हें फिल्म पद्मावत के लिए अप्रोच किया था तो कंगना ने कहा, ‘हां, बातचीत हुई थी। उस वक्त मैं ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ कर रही थी, इसलिए इस पर आगे बात नहीं हो पाई. लेकिन हमारे बीच बातचीत हुई थी।
कंगना यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि इससे पहले भी संजय लीला भंसाली चाहते थे कि मैं उनकी फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ में एक गीत करूं। वो एक फिल्म निर्माता हैं, जो आपके ऊपर मजबूत छाप छोड़ सकते हैं। वर्ष 2018 में प्रदर्शित हुई संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म के रिकॉर्ड को उसी वर्ष प्रदर्शित हुई राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ ने ध्वस्त किया था। रणबीर कपूर अभिनीत ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर 344 करोड़ का कारोबार किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत एकता कपूर की फिल्म ‘मेंटल है क्या’, अश्विनी अय्यर तिवारी की ‘पंगा’ के अतिरिक्त तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर बन रही तमिल और हिन्दी फिल्मों में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म के लिए उन्होंने तमिल भाषा को सीखना शुरू कर दिया है।