एकता कपूर (Ekta Kapoor) की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या (Judgemental Hai Kya)’ का ट्रेलर आज जारी किया गया है। जजमेंटल है क्या में कंगना (Kangana Ranaut) अपनी एक्टिंग से एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने वाली हैं। ट्रेलर लांच के मौके पर उपस्थित कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्म में अपने किरदार के बारे में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका किरदार वॉइस ओवर आर्टिस्ट का है। इस तरह का किरदार कंगना पहली बार निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस रोल के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।
मीडिया के साथ रू-ब-रू होते हुए कंगना ने कहा, ‘‘मैंने पहली बार वॉइस ओवर आर्टिस्ट का रोल निभाया है। इससे पहले मैंने कभी भी इस तरह की भूमिका नहीं निभाई है। इस किरदार के लिए जरूरी प्रैक्टिस और संयोजन बनाने में निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी के साथ कई लोगों ने मेरी काफी मदद की है। फिल्म में मेरा किरदार भोजपुरी और साउथ इंडियन फिल्मों के लिए डबिंग करता है। इस कैरेक्टर के लिए मुझे अपने एक्सेंट और वॉइस मॉड्युलेशन में काफी बदलाव करना पड़ा। इसके साथ ही मैंने जीभ और गले के लिए भी एक्सरसाइज किया है।’
‘जजमेंटल है क्या (Judgemental Hai Kya)’ 26 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है। यह उनकी पहली हिन्दी फिल्म है। कनिका ढिल्लो ने फिल्म की कहानी को लिखा है।फिल्म का निर्माण एकता कपूर (Ekta Kapoor) के प्रोडक्सन हाउस, बालाजी फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। गौरतलब है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इस फिल्म से पहले विकास बहल के निर्देशन में बनी ‘क्वीन’ में नजर आए थे।