कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अभिनीत और एकता कपूर निर्मित फिल्म ‘जजमेंटल है क्या (Judgemental Hai Kya)’ का ट्रेलर यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है। ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत दर्शकों को अपने साथ जोडऩा है। एक बार देखने के बाद इसे दर्शक दूसरी बार देख रहा है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद उम्मीद बंधती है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ की तरह अप्रत्याशित सफलता प्राप्त करने में सफल होगी। मैडनेस से भरे इस ट्रेलर में फिल्म के दोनों ही मुख्य सितारों का हटकर अंदाज देखने को मिल रहा है। कंगना और राजकुमार फिल्म की इस पहली झलक में ही दर्शकों के दिमाग पर छाप छोडऩे में कामयाब होते दिख रहे हैं। ट्रेलर से पता चल रहा है कि फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर भी भरपूर होने वाला है। एक खून और उसके दोषी की तलाश के दौरान पुलिस की सुई कंगना के किरदार बॉबी और राजकुमार के किरदार केशव पर जाकर अटक जाती है। इसके बाद शुरू होती है इन दोनों संदिग्धों में से असली खूनी को पहचानने की जद्दोजहद।
बॉबी जहां थोड़ी से क्रेजी है तो वहीं केशव ऐसा शख्स है जो खुद की असलियत दुनिया से छिपाए हुए है। बॉबी का पहले केशव पर मेजर क्रश होता है लेकिन जब खून के केस में दोनों को संदिग्ध बनाया जाता है तो उसके सामने केशव की असलियत सामने आने लगती है। वहीं केशव बॉबी के इल्जामों को झूठा बताते हुए उसके पागलपन को पुलिस के सामने पेश करता है।
ट्रेलर में दोनों ही ऐक्टर अपने रोल में डूबे नजर आ रहे हैं। उनकी जबरदस्त ऐक्टिंग और बैकग्राउंट म्यूजिक सीन्स के इमोशन्स को परफेक्ट तरीके से पेश करते दिखते हैं। इसके अतिरिक्त फिल्म में सतीश कौशिक की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण है जो मर्डर मिस्ट्री की जाँच पड़ताल कर रहे हैं। इस फिल्म में वे काफी दुबले नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म के प्रति दर्शकों को रूझान नजर आने लगा है। सोशल मीडिया पर यह ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है। यूट्यूब पर इसे अब तक पौने दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कंगना और राजकुमार राव स्टारर यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। पहले फिल्म का टाइटल ‘मेंटल है क्या’ था, जिस पर कई आपत्तियां उठाए जाने के बाद मेकर्स ने नाम बदलकर ‘जजमेंटल है क्या (Judgemental Hai Kya)’ कर दिया है।