इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ देने वाली अभिनेत्री निर्देशिका कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री हो गई हैं। अब वे अपनी फिल्म के लिए 24 करोड़ का मेहनताना प्राप्त कर रही हैं। इससे पहले बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को सबसे महंगी अभिनेत्री के तौर पर जाना जाता था। लेकिन कंगना ने इन सबको पीछे छोड़ते हुए स्वयं को इस मामले में पहले पायदान पर पहुंचा दिया है।
हाल ही में कंगना ने घोषणा की थी कि वे तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और तमिल सिने अभिनेत्री जयललिता की बॉयोपिक में ‘जयललिता’ की भूमिका कर रही हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में काम करने के लिए कंगना रनौत 24 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फी ले रही हैं। एक सूत्र के मुताबिक, दो भाषाओं में बन रही इस फिल्म के लिए कंगना को 24 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि कंगना की स्टार पावर के कारण इस फिल्म को पूरे भारत की जनता देखेगी। जब भी उत्तर भारत के कोई कलाकार साउथ की फिल्म करते हैं तो उनके साथ वहां के कलाकार भी होते हैं लेकिन इस फिल्म में लीड रोल में केवल कंगना ही दिखाई देंगी। फिल्म के निर्माताओं ने पहले ही कंगना के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।
अगर यह समाचार सही है तो कंगना भारतीय फिल्म उद्योग में अब तक सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन चुकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। फिल्म की कथा पटकथा को के.विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा है जो बाहुबली, बाहुबली-2, बजरंगी भाईजान और मणिकर्णिका: झांसी की रानी जैसी सुपरहिट फिल्में लिख चुके हैं। कंगना ने इस फिल्म के बारे में कहा, जयललिता हमारे देश की एक सबसे सफल महिला थीं। वह अपने समय की सुपरस्टार थीं और उसके बाद राजनीति में भी सफल हुईं। उन पर बन रही फिल्म से जुडक़र मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं।