‘कलंक’: का नया गीत ‘तुमसे जुदा हो के हम तबाह हो गए’ जारी, माधुरी की अदाओं ने किया दीवाना

आगामी 17 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ का आज एक और गीत जारी किया गया है जो माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है। दर्शकों में इस वक्त यह फिल्म बेहद चर्चाओं में है। इस फिल्म के अब तक जारी हुए सभी गीतों को दर्शकों ने पसन्द किया है। आज जारी किया गया माधुरी दीक्षित का यह गीत भी बहुत सुन्दर है। इसका फिल्मांकन जितना सुन्दर है उतने ही माधुरी दीक्षित के स्टेप्स हैं। इस गीत को सरोज खान और रेमो डिसूजा ने मिलकर कोरियोग्राफ किया है।

‘तुमसे जुदा हो के हम तबाह हो गए’, कलंक का ये गाना माधुरी दीक्षित पर जितनी खूबसूरती से फिल्माया गया है उतनी ही बेहतरीन परफार्मेंस माधुरी की भी है । इस गीत की धुन संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ के गीत ‘हम पे ये किसने हरा रंग डाला’ की याद दिलाता है। माधुरी दीक्षित को जो स्टेप्स दिए गए हैं वो भी करीब-करीब वैसे ही हैं। लेकिन 51 वर्ष की उम्र में जिस अंदाज में उन्होंने इस नृत्य को किया है वह काबिल-ए-तारीफ है। हालांकि उनके चेहरे पर अब वो नूर नजर नहीं आता है तो उनकी जवानी के दिनों में नजर आया करता था। भारी मेकअप के सहारे उनके चेहरे की झुर्रियों को छुपाने का असफल प्रयास किया गया है। प्रीतम के संगीतबद्ध किये गए इस गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी मखमली आवाज में गाया है जबकि गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी कलंक की कहानी 1945 के आसपास की है। इस दौरान अपने सम्मान और रुतबे के लिए जंग भी हुई और अमर प्रेम भी, फिल्म में जफर और रूप के प्यार को दिखाया गया है और साथ रजवाड़ों की शादी जिसमें देव चौधरी यानि आदित्य रॉय कपूर से रूप यानि आलिया भट्ट की शादी करवाई जाती है। फिल्म में माधुरी दीक्षित को बहार बेगम का रोल दिया गया है और संजय दत्त को बलराज चौधरी का रोल दिया गया है। दोनों दो दशक के बाद किसी फिल्म में काम कर रहे हैं।