‘कलंक को लेकर करण जौहर ने कही यह बात, जान कर लग सकता है झटका

आगामी 17 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही ‘कलंक (Kalank)’ निर्माता निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के करिअर की सर्वाधिक महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘कलंक (Kalank Teaser)’ का टीजर कल जारी किया गया। अपनी इस फिल्म की सफलता को लेकर करण जौहर ने कहा है कि बॉक्स ऑफिस सफलता उनके लिए मायने नहीं रखती क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म जिससे उनके दिवंगत पिता के सपने जुड़े हुए हैं। करण के धर्मा प्रोडक्शंस बैनर ने व्यावसायिक रूप से कई सफल फिल्में दी हैं।

करण ने मंगलवार को यहां ‘कलंक (Kalank)’ के टीजर लांच पर मीडिया से कहा, हमारी सभी फिल्में हमारे लिए विशेष हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मेरे लिए ‘कलंक (Kalank)’ बॉक्स ऑफिस सफलता से परे है, व्यवसाय से परे है क्योंकि यह मेरे पिता का सपना था जो फिल्म के प्रदर्शन के साथ पूरा हो रहा है। टीजर लांच में फिल्म के कलाकार संजय दत्त, माधुरी दीक्षित नेने, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मौजूद थे।

फिल्म के बारे में करण ने कहा, 2003 में ‘कल हो न हो’ के प्रदर्शन के बाद मैंने ‘कलंक’ की कहानी अपने पिता के साथ साझा की थी। चूंकि, मेरे पिता को इस विषय की जानकारी थी..इस पर फिल्म बनाना उनका सपना बन गया था। उनके निधन (जून 2004 में) के बाद मैं बहुत भावुक हो गया था और फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं कर सका। मैं हर किसी को, धर्मा प्रोडक्शंस के परिवार के अंदरूनी सूत्रों को कहानी सुनाता रहा। अंत में जब मैंने निर्देशक अभिषेक बर्मन के साथ कहानी साझा की तो मुझे लगा कि अगर वह फिल्म पर काम करते हैं तो कहानी अच्छे हाथों में होगी।