करण जौहर के करिअर की सबसे बड़ी विफलता ‘कलंक’, बनी दूसरी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’

महावीर जयन्ती के मौके पर प्रदर्शित हुई करण जौहर निर्मित और अभिषेक वर्मन निर्देशित ‘कलंक’ करण जौहर के करिअर की पहली सबसे बड़ी विफलता बन गई है। असफलता के मामले में इस फिल्म की तुलना गत वर्ष प्रदर्शित हुई आमिर खान की आदित्य चोपड़ा निर्मित ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से की जा रही है। बॉलीवुड के गलियारों में इसे दूसरी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ कहा जा रहा है जो ‘ऊँची दुकान फीके पकवान’ की कहावत को चरितार्थ कर रही है। बॉलीवुड को कुछ-कुछ होता है, कल हो न हो, कभी खुशी कभी गम सरीखी फिल्में देने वाले करण जौहर ‘कलंक’ के जरिये अपनी सबसे बड़ी विफलता को देख रहे हैं। ‘कलंक’ करण जौहर के करिअर की सबसे महंगी फिल्म है, जिसकी लागत निकालना असम्भव हो गया है।

हालांकि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2019 की सबसे बड़ी ओपनर होने का खिताब हासिल किया लेकिन उसके बाद दर्शकों ने जिस अंदाज में इसे लेकर नकारात्मक टिप्पणियाँ की उससे इस फिल्म के कारोबार में भारी गिरावट आई जो लगातार जारी है। पहले दिन 21.60 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को चौथे दिन सिर्फ 9.75 करोड़ का कारोबार किया। देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन्स का कहना है कि आने वाले दिनों में ‘कलंक’ के कारोबार में और गिरावट दर्ज की जाएगी। इनका कहना है कि यह दूसरी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ है। बिहार के एक प्रमुख प्रदर्शक सुमन सिन्हा का कहना है कि दर्शक इस फिल्म के कथानक, चरित्रों और संवादों से जुडऩे में विफल रहा है।

फॉक्स स्टार इंडिया को हुआ नुकसान
वर्ष 2019 बॉक्स ऑफिस के अब तक बेहतरीन रहा था लेकिन ‘कलंक’ की असफलता ने उसे हिलाकर रख दिया है। अपने 100 दिन के सफर में बॉक्स ऑफिस पर 2019 ने 5 सौ करोड़ी फिल्में दी हैं जिनमें एक ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हुई है। ‘कलंक’ इस सफलतम पारी में बदनुमा दाग की तरह है, जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। इस फिल्म की असफलता से आदित्य राय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ ही संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का करिअर भी खासा प्रभावित होगा जो इस फिल्म से बॉलीवुड में सफल वापसी की उम्मीद कर रहे थे। इस असफलता से वरुण धवन और आलिया भट्ट को कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है क्योंकि यह दोनों सितारे सफलता के घोड़े पर सवार हैं जहाँ एक असफलता उनके कदमों को रोक नहीं सकती है। साथ ही इस फिल्म की असफलता से करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन को कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा, क्योंकि इस फिल्म को उन्होंने पहले ही फॉक्स स्टार इंडिया को बेच दिया है। इस फिल्म के वितरण अधिकार देश-विदेश में फॉक्स स्टार इंडिया के पास हैं, जिसके चलते जो भी नुकसान होगा वो फॉक्स स्टार को होगा। हाँ, इस असफलता से करण जौहर और फॉक्स स्टार के सम्बन्धों में जरूर कड़वाहट आएगी यह तय है। आने वाले समय में फॉक्स स्टार करण जौहर की फिल्मों को वितरित करने के लिए इतनी भारी भरकम रकम अदा नहीं करेगा। उम्मीद की जा सकती है करण जौहर अपनी इस भव्य असफलता से सबक लेते हुए फिल्मों की कहानी पर गहरी नजर रखेंगे।