आगामी बुधवार महावीर जयन्ती के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही करण जौहर की अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी 1945 के समय पर आधारित त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी को लेकर बॉक्स ऑफिस पूरी तरह आशान्वित नजर आ रहा है। मल्टीप्लेक्स और एकल सिनेमाघरों को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 18 से 20 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को इस वर्ष की सुपरहिट फिल्मों में शुमार कराने में कामयाब होगी साथ ही यह पांच दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने में भी कामयाब होगी।
वरुण धवन और आलिया भट्ट ने अपने 7 वर्ष के करिअर में अभी तक एक भी असफल फिल्म नहीं दी है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है तभी से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म अक्षय कुमार की ‘केसरी’ के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में भी कामयाब हो सकती है। केसरी ने पहले दिन 21 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।
जिस तरीके से ‘कलंक’ का प्रमोशन किया गया है उसे देखते हुए यह तो तय माना जा रहा है कि यह फिल्म सफल होगी लेकिन इसे बड़ी सफलता मिलेगी या फिर यह 150 करोड़ तक सिमट जाएगी यह नहीं कहा जा सकता। वरुण धवन को अपने करिअर में अभी तक कोई ऐसी फिल्म नहीं मिली है जो 200 करोड़ तक पहुँची हो। इस फिल्म में इस बार उनके साथ संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य राय कपूर जैसे सितारे भी हैं जिनका अपना एक प्रशंसक वर्ग है जो इन सितारों की फिल्मों को देखना पसन्द करता है ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि ‘कलंक’ वरुण धवन के करिअर की पहली ऐसी फिल्म हो जो 200 करोड़ तक पहुंचे।