आगामी 21 जून को प्रदर्शित होने जा रही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और किआरा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) के निर्माता इन दिनों इस फिल्म के गीतों को सोशल मीडिया पर जारी कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही इस फिल्म का तीसरा गीत जारी किया गया था और अब इसका चौथा गीत ‘तेरा बन जाऊँगा’ जारी किया गया है, गाने में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स के इस रोमांटिक गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाने में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है।
गीतकार कुमार के लिखे इस गीत को गाया है तुलसी कुमार और संगीतकार अखिल सचदेवा ने। इसके पहले फिल्म का ट्रेलर और तीन गाने रिलीज हो चुके हैं। जिसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
तेलुगू की सुपर हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की आधिकारिक हिन्दी रीमेक ‘कबीर सिंह’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वागा ने किया है, जिन्होंने मूल फिल्म को भी निर्देशित किया था। फिल्म में शाहिद एक ड्रग अडिक्ट और शराबी डॉक्टर का किरदार निभाया है।