शाहिद कपूर ने किया ‘कबीर सिंह’ का पोस्टर जारी, टीजर में दो दिन शेष

वर्ष 2017 में प्रदर्शित हुई दक्षिण भारत की ‘अर्जुन रेड्डी’ को हिन्दी में ‘कबीर सिंह’ के नाम से बनाया गया है, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। वर्ष 2017 की अर्जुन रेड्डी को संदीप रेड्डी वागा ने निर्देशित किया था जो इसके हिन्दी रीमेक को भी निर्देशित कर रहे हैं। शाहिद कपूर ने आज इस फिल्म का पोस्टर जारी किया है, जिसमें वे सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। हालांकि उनका चेहरा पूरी तरह से काला नजर आ रहा है। जारी किए गए पोस्टर में फिल्म के नाम के साथ जलती हुई सिगरेट और शाहिद कपूर की गर्दन में लटकता स्टेथोस्कोप नजर आ रहा है जो यह दर्शाता है नायक का मेडिकल लाइन से कोई नाता है। मूल फिल्म में विजय देवरकोंडा ने इस भूमिका को निभाया था। पोस्टर में इसके टीजर जारी होने की तारीख 8 अप्रैल बताई गई है।

फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक फिल्म के सेट से भी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिसमें शाहिद रोल के लिए तैयारियां करते दिख रहे हैं।
‘कबीर सिंह’ एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी है जो मैनेजमेंट के मुद्दों से गुस्सा है और रिलेशनशिप में फेल होने के बाद उसे शराब की लत लग जाती है। माना जा रहा है कि फिल्म में शाहिद और कियारा आडवाणी की इंटेंस लव स्टोरी होगी। कियारा से पहले शाहिद के सामने तारा सुतारिया को कास्ट किए जाने की चर्चा थी लेकिन वह करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ में व्यस्त थीं इसीलिए उनके स्थान पर किआरा आडवाणी को लिया गया। यह फिल्म इस वर्ष 21 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

शाहिद कपूर गत वर्ष दो फिल्मों ‘पद्मावत’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में नजर आए थे। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि श्रीनारायण सिंह निर्देशित ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ने मात्र 32 करोड़ का कारोबार किया था। यह फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल सकी थी। जबकि इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम ने भी मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं।