शेखर कपूर, कबीर खान ने किया डिजिटल जगत में प्रवेश, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप बनाएंगे शो

भारतीय सिनेमा में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) और हिन्दी सिनेमा को ‘बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)’ देने वाले निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform) में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने जा रहे हैं। यह दोनों नामी निर्देशक हॉटस्टार स्पेशल पर अपना डिजिटल सफर शुरू करने वाले हैं। भारतीय सिने दर्शक शेखर कपूर को ‘मासूम’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘बैंडिट क्वीन’ के लिए जानते हैं।

हॉटस्टार स्पेशल पर अपना डिजिटल सफर शुरू करने जा रहे शेखर कपूर (Shekhar Kapoor), कबीर खान (Kabir Khan), नीरज पांडे और वेंकट प्रभू जैसे दिग्गज फिल्मकार ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच बनाने के लिए विभिन्न प्रारूपों, शैलियों और भाषाओं में कहानियां बताने के लिए इस माध्यम को तलाशने की ओर अग्रसर हैं। हॉटस्टार स्पेशल, ओटीटी दिग्गज हॉटस्टार द्वारा लॉन्च किया गया नया लेबल है, जिसका मकसद सात भाषाओं हिंदी, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालय में कहानियां लाने का है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात फिल्मकार शेखर कपूर (Skekhar Kapoor) ने एक बयान में कहा, ‘भारत वैश्विक मनोरंजन के लिए नया मंच है। मैं पूरी भावना के साथ भारत के लिए कंटेंट बनाना चाहता हूं, जो विश्व स्तर पर जा सके। मैं केवल भारत के आठ हजार सिनेमा घरों के लिए नहीं बल्कि भारत के केंद्र, हॉटस्टार की पहुंच वाले प्रत्येक भारतीय तक पहुंचना चाहता हूं और उनकी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं के साथ यह मेरे लिए पूरी तरह से फिट है।’’ ‘एक था टाइगर’ के निर्देशक कबीर खान ने देश की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक पर एक डॉक्यूमेंट्री के लिए काम किया है। बिना अधिक जानकारी दिए उन्होंने कहा, ‘यह शो सात भाषाओं में उपलब्ध होगा, जो भारत भर के दर्शकों के साथ प्रत्यक्ष रूप से जोड़ेगा। इसी कारण यह अधिक विशेष हो गया है।’ हॉटस्टार स्पेशल ने अपने पहले बड़े शो का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी शिरकत करेंगे।