‘काबिल’ : चीन में दर्शकों ने नकारा ऋतिक रोशन के बदले को, बताया आम फार्मूला फिल्म

चीन में हिन्दी फिल्मों को प्रदर्शित करने का काम तेजी से चल रहा है। हर माह कोई न कोई हिन्दी फिल्म वहाँ प्रदर्शित हो रही है। कुछ समय पूर्व प्रदर्शित हुई आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे अभिनीत ‘अंधाधुन’ को वहाँ पर व्यापक सफलता प्राप्त हुई थी। इसी सफलता को देखते हुए बॉलीवुड के कई दूसरे सितारों ने भी अब अपनी फिल्मों को वहाँ पर प्रदर्शित करने का सिलसिला जारी कर दिया है। इन्हीं सितारों में शामिल हुए हैं ऋतिक रोशन जिनकी फिल्म ‘काबिल’ इस सप्ताह चीनी बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हुई है।

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ ने चीन में अच्छा प्रदर्शन किया था, मगर ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ के साथ फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है। फिल्म की स्क्रीनिंग पर चीन के प्रशंसकों ने ऋतिक और यामी का खूब स्वागत भी किया. मगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी साझा की है। तरण ने लिखा, ‘चीन में धीमी शुरुआत। संतोषजनक वीकेंड टोटल के लिए और ज्यादा बड़े नंबरों की उम्मीद, बुधवार को फिल्म ने 3,33,37,200.00 रुपए कमाए और गुरुवार को फिल्म की कमाई 4,58,38,650.00 रुपये रही। फिल्म ने 2 दिनों में कुल 9.09 करोड़ कमा लिए हैं।’

गौरतलब है कि फिल्म के प्रदर्शन से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान चीन के दर्शकों ने गर्मजोशी के साथ ‘काबिल’ की स्टारकास्ट का स्वागत किया था। इस दौरान यामी गौतम की एक चीनी फैन ने उनकी फिल्म विक्की डोनर का सुपरहिट सॉन्ग पानी दा रंग गाया था और वहाँ मौजूद सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। चीन में रिलीज हो रही भारतीय फिल्मों में से आमिर खान की सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में हैं। आमिर खान की 3 ईडियट्स, पीके, सीक्रेट सुपर स्टार और दंगल जैसी फिल्मों को चीन में सुपरहिट होने के बाद से वैश्विक स्तर पर आमिर खान की पॉपुलैरिटी बढ़ी है। मगर ऋतिक की फिल्म की कमाई अब तक औसतन ही मानी जाएगी। देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म वीकेंड में कितनी कमाई करने में सफल होती है।