
24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), अनिल कपूर ( Anil Kapoor) , नीतू कपूर (Neetu Kapoor) स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो (Jugjugg Jeeyo)’ ने 11 दिनों में 70 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। वहीं, फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन पार कर लिया है। फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में शनिवार को 4.75 करोड़ और रविवार को 6.10 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, सोमवार को फिल्म ने करीब 2 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म अब तक 70 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।
जुग जुग जियो' की कमाई का ब्योरा
शुक्रवार - 08.50 करोड़ रुपये
शनिवार - 12.00 करोड़ रुपये
रविवार - 14.50 करोड़ रुपये
सोमवार - 04.50 करोड़ रुपये
मंगलवार - 04.25 करोड़ रुपये
बुधवार - 3.90 करोड़ रुपये
गुरुवार - 3.25 करोड़ रुपये
शुक्रवार - 3.03 करोड़ रुपये
शनिवार - 4.75 करोड़ रुपये
रविवार - 6.10 करोड़ रुपये
फिल्म को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और जयपुर में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। दूसरे सप्ताह के लिए फिल्म देखने वालों की ये पहली पसंद रही है, अब ऐसे में यह दर्शाता है कि फिल्म के लिए सराहना की गई है।
राज मेहता के निर्देशन में बनी ‘जुग जुग जियो’ में फैमिली ड्रामा के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी भी है। ड्रामा और कॉमेडी का मिक्सचर दर्शकों को खूब भा रहा है। फिल्म की कहानी परिवार, तलाक और बनते-बिगड़ते रिश्तों के ईर्द-गिर्द है। फिल्म देश में 3375 स्क्रीन्स पर और विदेश में 1014 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।