एकता कपूर की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या (Judgemental Hai Kya Trailer)’ का ट्रेलर आज जारी किया गया है। ट्रेलर लांच के मौके पर उपस्थित कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फिल्म उद्योग में बाहरी व्यक्ति का सांस लेना भी मुश्किल है। अगर वह सांस भी लेता है तो तो बॉलीवुड के लोगों को दिक्कत महसूस होगी। कंगना ने कहा, ‘जब कोई चीज मेरी होती है तो बहुत सारे लोगों को बहुत जगह दिक्कत होती है। हम जो आउटसाइडर होते हैं, अगर सांस भी लेते हैं तो कुछ लोगों को दिक्कत होती है। इस सब को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने भी अपना रास्ता बनाना सीख लिया है। जितना कम हो सके उनको कम तकलीफ देते हुए निकलना चाहते हैं।’
मीडिया से आगे बातचीत करते हुए कंगना ने कहा, ‘हमको कई तरीके की धमकियां मिली। बहुत सारे केस हम लोगों पर किए गए थे, जो सलमान की फिल्म है ‘किक’ उसका साउथ टाइटल भी ‘मेंटल’ है, पर हमारे सामने ये तथ्य रखे गए कि अभी कुछ हफ्ते पहले ही ये बैन हो गया है।’
कंगना रनौत को शायद पता नहीं कि सलमान खान की फिल्म ‘किक’ का साउथ टाइटल भी ‘किक’ ही था। हालांकि, सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ का टाइटल पहले ‘मेंटल’ रखा गया था, लेकिन प्रदर्शन से पहले उसे बदलकर ‘जय हो’ कर दिया गया था। फिल्म के टाइटल को बदलने पर कंगना रनौत ने कहा, ‘सेंसर बोर्ड का पूरा पैनल बैठा हुआ था और उन्होंने भारी दिल से कहा कि आप लोगों ने फिल्म तो इतनी अच्छी बनाई है कि हमें कट करने के लिए कुछ मिला ही नहीं उसके अंदर।’
इस मौके पर उपस्थित फिल्म के नायक राजकुमार राव (Rajkummar Rao)
ने फिल्म के टाइटल को लेकर कहा, ‘मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार था। कुछ
लोग ऐसे होते हैं जिन्हें इससे समस्या होती है। हम उनकी भावनाओं का सम्मान
करते हैं। अगर वे मानते हैं कि टाइटल बदलने से समाज में कुछ बदलाव आएगा, तो
हम ऐसा करने से ज्यादा खुश हैं।’