मैंने कभी अपनी बेटी की सिफारिश नहीं की, जो पाया अपनी मेहनत से पाया: जॉनी लीवर

हिन्दी सिनेमा के ख्यातनाम हास्य कलाकार जॉनी लीवर (Johnny Lever) पिछले कुछ वर्षों से सिनेमाई परदे से गायब हो गए थे। लेकिन इन दिनों वे फिर से फिल्मों में सक्रिय हो गए हैं। उनकी आगामी शुक्रवार को ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसमें वे अपने अभिनय से दर्शकों को हंसाने की तैयारी कर रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ का टीजर जारी किया था, जिसमें सिर्फ जॉनी लीवर (Johnny Lever) और रितेश देशमुख नजर आए थे। इस टीजर को दर्शकों ने बहुत हंसाया था, तभी से उम्मीद की जा रही है ‘टोटल धमाल’ के जरिये जॉनी लीवर (Johnny Lever) सशक्त वापसी करने जा रहे हैं।

गत शुक्रवार को उन्होंने मुम्बई में आयोजित सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिन्टा) और 48 ऑवर फिल्म प्रोजेक्ट द्वारा शुक्रवार को आयोजित एक्ट फेस्ट में अपनी बेटी जैमी लीवर के साथ शिरकत की थी। इसमें उन्होंने और उनकी बेटी जैमी ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर अपनी राय रखी। जॉनी ने कहा कि उन्होंने कभी जैमी की सिफारिश नहीं की है। जैमी भी एक हास्य कलाकार हैं।

जैमी और सत्र के मॉडरेटर अभिनेता ब्रजेश हीरजी ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत व फिल्मकार करण जौहर के बीच भाई-भतीजावाद को लेकर लड़ाई पर एक एक्ट किया। इस एक्ट पर खुश होने के बाद दर्शकों ने तालियां बजाई, जिस पर ब्रजेश ने जैमी से पूछा कि क्या वह मानती हैं कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद है। अपने पिता के बगल में बैठी जैमी ने इस पर कहा, ‘मेरा मानना है कि सभी का अपना-अपना सफर है और मैं तुलना का कोई कारण नहीं देखती। सभी का अपना-अपना संघर्ष है।’ जॉनी ने वह अनुभव भी साझा किया कि जैमी ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपने करियर को चुनने के लिए उन्हें किस तरह मनाया।

उन्होंने कहा, ‘लंदन में, उसकी मंच पर पहली प्रस्तुति थी, और उसे स्टैंडिग ओवेशन मिला था। जब भी वह किसी ऑडिशन की लाइन में खड़ी हुई..उसने कभी मुझे इस बारे में नहीं बताया। मैंने कभी भी किसी से या किसी शो के लिए मेरी बेटी की सिफारिश नहीं की।’ जॉनी लीवर की ‘टोटल धमाल’ का प्रदर्शन 22 फरवरी को होने जा रहा है, जिसमे उनके साथ अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, संजय मिश्रा जैसे सितारे नजर आएंगे। अजय देवगन के साथ इस फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार इंडिय और इन्द्र कुमार व अशोक ठाकरिया ने किया है। फिल्म का निर्देशन इन्द्र कुमार है। यह ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले इसकी दो कडिय़ों का प्रदर्शन हो चुका है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता प्राप्त की थी।