देशभक्ति के जज्बे से भरा है ‘रॉ’ का पहला गीत ‘वंदेमातरम्’ जारी

कुछ दिन पूर्व ही अपनी फिल्म ‘रॉ (RAW)’ का ट्रेलर जारी कर चुके अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने आज महिला दिवस के मौके पर देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत इस फिल्म का पहला गीत ‘वंदे मातरम् (Vande Mataram)’ जारी किया है। देशभक्ति के जज्बे से भरपूर ‘वंदे मातरम (Vande Mataram)’ ने जारी होने के कुछ घंटों में ही श्रोताओं के मन में अपनी जगह बना ली है। ‘वंदे मातरम’ को एक दिन से भी कम समय में लाखों व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने शब्बीर अहमद के जरिए लिखे गए इस गाने के बोल और इसे आवाज देने वाले सिंगर सोनू निगम की जमकर तारीफ की है। साथ ही यूजर्स ने इस फिल्म के सुपरहिट होने को लेकर भी उम्मीद जाहिर कीं।

‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ 1971 के इंडो-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है, जिसमें एक ऐसे शख्स की कहानी बताई गई है जो अपनी जान जोखिम में डालकर पाकिस्तान जाता है और भारत को मात देने के पड़ोसी मुल्क के मंसूबे पर पानी फेर देता है। इस गाने को 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के अनसंग हीरोज को समर्पित किया गया है।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ ही जैकी श्रॉफ, मौनी रॉय और सिकंदर खेर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। लेखक निर्देशक रॉबी ग्रेवाल की यह फिल्म इस वर्ष 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से आशान्वित नजर आ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण जॉन अब्राहम हैं जिन्होंने गत वर्ष लगातार दो सुपर हिट फिल्में—परमाणु और सत्यमेव जयते’—दी हैं। यह दोनों ही फिल्में भिन्न जोनर की थी, लेकिन फिर भी सफल रहीं। विशेष रूप से एक्शन पैक्ड ‘सत्यमेव जयते’ जो 15 अगस्त के मौके पर अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ के सामने प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 88 करोड़ का कारोबार किया था।