‘कलंक’ के चलते जॉन अब्राहम की ‘रॉ’ प्रदर्शन तिथि से एक सप्ताह पहले

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘परमाणु (Parmanu)’ और ‘सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate)’ देने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपनी आगामी प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘रॉ’ (रोमियो अकबर वॉल्टर) की प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर दिया है। कहा जा रहा है कि ऐसा उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ को लेकर किया है, जो आगामी 19 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है।

जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी फिल्म के प्रमोशन को शुरू कर चुके हैं। जॉन लगातार इस फिल्म के वीडिय़ोज जारी कर रहे हैं। ‘रॉ (RAW)’ असल जासूस की जिन्दगी पर आधारित फिल्म है जिसने अपने देश की सेवा के लिए जान की बाजी लगा दी लेकिन बहुत कम लोग उसके बारे में जानते हैं। फिल्म की कहानी देश भक्ति से ओतप्रोत है, जिसे लेकर इस फिल्म के निर्माता निर्देशक खासे उत्साहित हैं। इसके चलते ‘रॉ’ के निर्माता यह नहीं चाहते हैं कि उनकी फिल्म का किसी के साथ टकराव हो।

‘रॉ (RAW)’ पहले 12 अप्रैल को प्रदर्शित की जानी थी, लेकिन अब उसे एक सप्ताह पूर्व प्रदर्शित किया जाएगा। सिनेब्लिट्स मैग्जीन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि फिल्म के निर्माता यह नहीं चाहते हैं कि उनकी फिल्म की कमाई किसी भी वजह से प्रभावित हो। एक सप्ताह पहले प्रदर्शित करने से इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह का समय मिल जाएगा जिसमें वह आसानी से अपनी सफलता को सुनिश्चित कर सकेगी।

फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) के अतिरिक्त जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकन्दर खेर नजर आने वाले हैं। ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ के लिए पहले सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया गया था। उनको लेकर फिल्म के पोस्टर जारी कर दिए गए थे। फिल्म की कुछ शूटिंग भी हुई थी लेकिन अचानक से सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया, जिसके चलते इसमें जॉन अब्राहम (John Abraham) का प्रवेश हुआ।