इन दिनों हिन्दी फिल्मों में एक-दो दशक पुरानी फिल्मों के गीतों को रिक्रिएट किया जा रहा है। रिक्रिएट में सबसे आगे तनिष्क बागची का नाम आता है। आज जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘बाटला हाउस (Batla House)’ का गीत ‘ओ साकी साकी (O SAKI SAKI)’ जारी हुआ है जो वर्ष 2004 में आई संजय दत्त (Sanjay Dutt) और कोइना मित्रा की फिल्म ‘मुसाफिर (Musafir)’ का रिक्रिएट वर्जन है। मूल गीत जितना बेहतरीन और शानदार था रिक्रिएट वर्जन उतना ही ऊबाऊ और बेकार है। इस गीत को सिर्फ नोरा फतेही के डांस मूव्स के चलते पसन्द किया जा रहा है। जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म बाटला हाउस ट्रेलर रिलीज के बाद से सुर्खियों में है। इसकी वजह इस फिल्म का उस सच्ची घटना पर आधारित होना है, जो देश के विवादित एनकाउंटर्स में से एक रही है। फिल्म का पहला गाना ‘ओ साकी साकी’ रिलीज हो गया है। बॉलीवुड की ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही ने इस गाने में अपने हुस्न और बेहतरीन डांस का तडक़ा लगाया है।
ओ साकी साकी गाने के रिक्रिएटेड वर्जन को बार में फिल्माया गया है। गाने के बोलों में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। गाने की धुन पर नोरा फतेही के बेली डांस को इसकी यूएसपी कहा जा सकता है। नए गाने को नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार और बी प्राक ने गाया है। नोरा फतेही के चलते खासी चर्चाओं में रहे इस गीत को यूट्यूब पर जारी होने के बाद अब तक लगभग 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
गौरतलब है कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) पिछले साल आई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के ‘दिलबर दिलबर हां दिलबर होश न खबर है’ गाने पर भी अपना बेली डांस दिखा चुकी हैं। इस गाने ने नोरा को रातोंरात लोकप्रिय कर दिया था। ‘बाटला हाउस’ में जॉन एक पुलिस अफसर के रोल में हैं। उनके किरदार का नाम संजीव कुमार यादव है। यह फिल्म साल 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में हुए एनकाउंटर पर आधारित है। इस एनकाउंटर में इंडियन मुजाहिदीन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। दो आतंकी पकड़े गए थे और एक आतंकी फरार होने में कामयाब रहा था। कई सामाजिक संगठनों ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया था। बहरहाल इस घटना पर बनी फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।