Shahid Kapoor ने किया खुलासा - 'पत्नी और बच्चे मिलकर मुझे रोज घर से बाहर निकाल देते हैं, मेरी कोई औकात ही नहीं'

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जर्सी (Jersey)' के प्रमोशन में बिजी हैं। वह लागातर इवेंट पार्टी और लोगों के बीच जाकर अपने फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मजेदार बात ये है कि फिल्म प्रमोशन के जरिए शाहिद अपनी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में दिल खोलकर बात कर रहे है।

इसी बीच शाहिद ने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया है कि उनकी वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) उनकी फिल्में देखने के बाद कैसा फीडबैक देती हैं। इसके साथ एक्टर ने ये भी बताया कि उन्हें हर रोज ये फीलिंग आती है कि उनके घर में उनकी कदर नहीं होती है। चलिए जानते है की आखिर में शाहिद ने ये बात क्यों बोली?

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में शाहिद कपूर ने कहा, 'रोज अपने बीवी और बच्चों के सामने, ऐसा लगता है कि मेरी कोई औकात ही नहीं है। लेकिन मैं घर में रह रहा हूं अभी भी। सात साल से निकला नहीं मैं घर से, मतलब निकला पर आ गया वापस।'

सिद्धार्थ ने जब पूछा कि क्या मीरा राजपूत और बच्चे मिलकर उन्हें उनके घर से वापस निकाल देते हैं तो एक्टर ने कहा कि मुझे नहीं लगता, यह हो जाता है। मेरी एक बेटी है और उसने स्कूल जाना शुरू कर दिया है। जब वह घर पर नहीं होती है तो मुझे अजीब महसूस होता है।

आगे जब शाहिद से उनकी फिल्मों पर उनकी वाइफ मीरा के फीडबैक के बारें में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि मीरा हमेशा उनकी फिल्मों पर अपना फीडबैक देना पसंद नहीं करती। वह उन्हीं फिल्मों पर अपनी फीलिंग जाहिर करती हैं जो खराब होती हैं। मतलब की वह केवल बस बुरी फिल्मों का फीडबैक नहीं देती क्योंकि वह अपना अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहती। मीरा केवल अच्छी फिल्मों पर ही बात करना पसंद करती हैं। शाहिद का कहना है कि उनकी वाइफ सीधे-सीधे शब्दों में जवाब देना पसंद करती हैं।

आपको बता दे, साल 2015 में शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत संग सात फेरे लिए थे। दोनों के दो बच्चे हैं- मीशा और जैन। फिल्म की बात करे तो ‘जर्सी (Jersey) में शाहिद कपूर एक पिता की भूमिका में हैं, जो क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहता है। फिल्म उनके साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और उनके पिता पंकज कपूर भी हैं। ‘Jersey’ तेलुगू फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी ने किया है