लोकप्रियता मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती, महत्त्वपूर्ण है फिल्में: जाह्नवी कपूर

गत वर्ष करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘धडक़ (Dhadak)’ से बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी प्रतिद्वंद्वी सारा अली खान (Sara Ali Khan) से व्यावसायिक मोर्चे पर मात खा चुकी हैं। सारा की अब तक दो फिल्में आ चुकी हैं और इन दिनों वह इम्तियाज अली के निर्देशन में ‘लव आजकल-2’ में काम कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों करण जौहर (Karan Johar) द्वारा निर्मित गुंजन सक्सेना की बॉयोपिक में काम कर रही हैं। इसमें जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) लडाकू महिला पायलट के रूप में नजर आएंगी। गुंजन सक्सेना ने करगिल युद्ध में अहम् भूमिका निभाई थी।

हाल ही में अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर (Janhvi Kapoor) ने हेलो! हॉल ऑफ फेम अवाड्र्स 2019 में शिरकत की थी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए लोकप्रियता से ज्यादा फिल्में महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वह लोकप्रियता का अनुभव बचपन से करती रही हैं। मैं लोकप्रियता का अनुभव बचपन से करती रही हूं, इसलिए अब मेरे लिए लोकप्रिय होने से ज्यादा काम, अभिनय और फिल्में महत्वपूर्ण हैं।

अभिनेत्री फिलहाल भारतीय वायुसेना की महिला लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक पर काम कर रही हैं, जिन्होंने वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था। जाह्नवी कपूर के पास अपने मेंटर करण जौहर की ही एक अन्य फिल्म ‘तख्त’ है। यह मुगलकाल पर आधारित है जिसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)_, भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जैसे सितारे उनके साथ काम करते नजर आएंगे।