कुछ दिनों पूर्व ही करण जौहर (Karan Johar) ने वर्ष 2008 में आई अपनी फिल्म ‘दोस्ताना (Dostana)’ की सीक्वल बनाने की घोषणा की है, जिसके लिए उन्होंने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को साइन किया है। जब से इन दोनों सितारों को लेकर फिल्म की घोषणा हुई है तभी से अनुमान लगाया जा रहा था कि यह दोनों रोमांस करते नजर आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। कहा जा रहा है कि यह दोनों सितारे फिल्म में रिश्ते की नाजुक डोर में बंधे नजर आएंगे।
पिंकविला के सोर्स की मानें, तो फिल्म दोस्ताना 2 (Dostana 2) में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) बतौर कपल नहीं, बल्कि भाई-बहन बनकर ऑडिएंस को इंटरटेंन करेंगे। इसके अलावा, इसमें एक और लीड कैरेक्टर होगा, जो इन दोनों का लव इंटरेस्ट बनकर फिल्म में नजर आएगा। इस तीसरे लीड कैरेक्टर की धर्मा प्रोडक्शन की तलाश जारी है और वो किसी नए चेहरे को लॉन्च करने की सोच रहे हैं। अगर ऐसा हुआ, तो कार्तिक को पहली बार गे कैरेक्टर प्ले करते हुए ऑडिएंस देखेगी।
गौरतलब हो कि कॉलिन डिसून्हा दोस्ताना 2 (Dostana 2) का निर्देशन करेंगे। वहीं, खबरों की मानें तो यह फिल्म इसी साल सितंबर से फ्लोर पर जाएगी। फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज हो सकती है। गौरतलब है कि 2008 में आई फिल्म दोस्ताना का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया था। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे।