कुछ सप्ताह पूर्व ही मीडिया में इस प्रकार की खबरें आ रही थीं कि महेश भट्ट की क्लासिक फिल्म ‘अर्थ’ का रीमेक बनाया जा रहा है, जिसमें जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) को स्मिता पाटिल वाली भूमिका दी गई है। जब से यह समाचार फैला बॉलीवुड के गलियारों में जैकलीन को लेकर चर्चा होने लगी। सोशल मीडिया पर इस भूमिका के लिए जैकलीन का चयन चर्चा का विषय रहा। यूजर्स ने कहा कि इस भूमिका के लिए जैकलीन पूरी तरह से अनफिट हैं। लेकिन निर्माताओं ने अपना निर्णय नहीं बदला।
अब जैकलीन को लेकर एक और समाचार आ रहा है कि वह फिल्म ‘आँखें-2’ में भी नजर आ सकती हैं। वह अभी कुछ फिल्मों के लिए अलग-अलग लोगों से मिल रही हैं। हाल ही में वे निर्देशक अनीस बज्मी से भी मिली थी। अनीस अपनी फिल्म के लिए कई ऑडिशन कर चुके हैं। उनमें से जैकलीन भी एक हैं। फिलहाल अनीस बज्मी ने इस फिल्म के लिए केवल अमिताभ बच्चन को ही साइन किया है।
इसके पहले जैकलीन ‘द गर्ल ऑन अ ट्रेन’ का रीमेक करने वाली थी लेकिन यह फिल्म परिणीति चोपड़ा के खाते में चली गई। जैकलीन इन दिनों ‘अर्थ’ के अतिरिक्त साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान अभिनीत किक-2 में नजर आने की तैयारी कर रही हैं। कहा जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को आगामी वर्ष की शुरूआत में फ्लोर पर ले जाने वाले हैं।