सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के अभिनय से सजी एकता कपूर की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ आगामी 2 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का टकराव बॉक्स ऑफिस पर सोनाक्षी सिन्हा की खानदानी शफाखाना के साथ होने जा रहा है। कल इस फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया। इस पोस्टर में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा बिंदास अंदाज में नजर आ रहे हैं, जबकि उन्होंने एक दूल्हे को बंधक बना रखा है। इस दूल्हे ने सेहरा पहना हुआ ह, जबकि उस पर दूल्हा नं. 46 लिखा हुआ है। फिल्म का ये मोशन मोस्टर काफी अट्रेक्टिव है। फिल्म में एक देहाती और अनोखी शादी दिखाई जाएगी।
फिल्म के प्रोड्यूसर बालाजी मोशन पिक्चर्स और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का ये मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा है, ‘2 दबंग, एक इरादा, शादी में सरप्राइज का वादा।’ इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर अगले दो दिन में रिलीज होगा। ‘जबरिया जोड़ी’ एक वास्तविक जीवन में होने वाली प्रथा पर आधारित है जो बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्रचलित है।फिल्म की कहानी ऐसे कल्चर पर आधारित है जिसमें अच्छे दूल्हे को दुल्हन का परिवार किडनैप कर लेता है और दहेज देने से बचने के लिए शादी करने के लिए दूल्हे को मजबूर किया जाता है। चूंकि शादी को पवित्र माना जाता है, इसलिए इसकी बहुत कम संभावना होती है कि दूल्हा विवाह को कैंसिल करने की कोशिश करेगा। यह कल्चर पिछले कई दशकों से चली आ रही है। फिल्म जबरिया जोड़ी में इसी पकड़वा शादी या जबरिया शादी के कांसेप्ट आधारित कहानी है। फिल्म में वास्तविकता को दिखाने के लिए इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश और बिहार के उन्हीं जगहों पर की गई है, जहां ‘जबरिया शादी’ का कल्चर है। सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार किसी फिल्म में एक देहाती किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की एक अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। प्रशांत सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। शोभा कपूर, एकता कपूर और शैलेश आर.सिंह फिल्म के निर्माता हैं। ऑल्ट बालाजी के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है।