खूंखार डकैत के एनकाउंटर पर तिग्मांशु ला रहे फिल्म, इरफान बनेंगे ददुआ!

डकैत फिल्म निर्माताओं को बतौर फिल्मकार भाते रहे हैं। इस वर्ष अभिषेक चौबे डकैतों पर 'सोन चिडिय़ा' लेकर आए थे और अब 'पानसिंह तोमर' बनाने वाले तिग्मांशु धूलिया बुंदेलखण्ड व सीमावर्ती मध्यप्रदेश के कई इलाकों में कुख्यात रहे डकैत शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ डाकू पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

बुंदेलखण्ड के इलाकों में ददुआ के इशारों पर ही राजनीति चलती थी। जब जिसे चाहा उसे जितवा दिया जाता था। ददुआ को बहुजन समाज पार्टी ने अपने खेमे में शामिल किया था तो फरमान जारी हुआ, 'मोहर लगाना हाथी पर, वरना गोली चलेगी छाती पर'। इसके बाद वह समाजवादी पार्टी से जुड़ा। जुलाई 2007 में एसटीएफ ने मुठभेड़ में उसे मार गिराया था। मरने से पहले ददुआ अपने साथियों के साथ स्वचालित हथियारों से डेढ़ घंटा पुलिस पर फायरिंग करता रहा था।

ददुआ को लेकर तिग्मांशु धूलिया का कहना है, ददुआ का कद वीरप्पन से बहुत बड़ा था। पूरा बांदा और चित्रकूट के इलाके में उसका राजनीतिक साम्रा'य था। उसके बेटे विधायक और भाई सांसद रह चुके हैं। फिल्म की कहानी मूल रूप से ददुआ के राजनीतिक इस्तेमाल और यूपी एसटीएफ द्वारा किए गए उसके एनकाउंटर पर आधारित होगी।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तिग्मांशु के दोस्त इरफान के इस फिल्म में लीड रोल में दिखने की संभावना है। तिग्मांशु ने तो कुछ कंफर्म नहीं किया है लेकिन उनके करीबियों ने संकेत दिए हैं कि इरफान ही ददुआ के रूप में नजर आएंगे। गौरतलब है कि बीमारी से उबरने के बाद इरफान खान इन दिनों उदयपुर में 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इसके अलावा तिग्मांशु इरफान को लेकर एक और फिल्म की योजना भी बना रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं और इरफान के एक कॉमन मिद्ध उनको लेकर एक फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। उस फिल्म की किस्मत इस लोकसभा चुनावों के परिणाम की मोहताज है। सरकार किस की आती है उस पर फाइनली शेप लेगी।