100 करोड़ी हुई इन्द्र कुमार की ‘टोटल धमाल’, धमाल सीरीज की सबसे बड़ी फिल्म

इन्द्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' ने बॉक्स ऑफिस (Total Dhamaal Box Office) पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म ने शुक्रवार को 99.30 करोड़ के आंकड़े को छुआ था। 70 लाख का कारोबार इस फिल्म ने शनिवार मध्य तक कर लिया जिसके चलते यह 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है। यह इन्द्र कुमार के करिअर की दूसरी ऐसी फिल्म है जिसने इस आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले उनकी ‘मस्ती’ सीरीज की फिल्म ने 100 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इसके साथ ही यह इन्द्र कुमार की ‘धमाल’ सीरीज की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर इस तरह से अपने आप को सफल साबित किया है। हालांकि फिल्म देखते वक्त इन्द्र कुमार की ‘धमाल’ ही जेहन में छायी रहती है।

इस फिल्म में इस बार सितारों की भीड़ है जिसके चलते पारिवारिक दर्शकों के साथ इसे बच्चों ने भी बहुत पसन्द किया है। समीक्षकों द्वारा पूरी तरह से नकार दी गई इस फिल्म की आलोचना ही इसके हिट होने का कारण बनी है। दर्शक यह सोचकर इस फिल्म को देखने के लिए गया कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है जो समीक्षकों ने इस फिल्म को नकार दिया है। फिल्म में जहाँ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी 18 साल बाद परदे पर लौटी है वहीं इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बतौर अभिनेता व निर्माता प्रवेश किया है। इन्द्र कुमार ने कहा है कि अब ‘धमाल’ सीरीज की हर फिल्म में अजय देवगन होंगे। वे न सिर्फ इसके निर्माता होंगे अपितु वे इसमें अभिनय करते भी नजर आएंगे।

यह अजय देवगन के करिअर की 9वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ी क्लब में प्रवेश किया है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 16.50 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने तीन दिन में 65.30 करोड़ का कारोबार किया था। टोटल धमाल ने दूसरे शुक्रवार 1 मार्च को 4.75 करोड़ जमा किये हैं। फिल्म को 100 करोड़ तक पहुंचने में भी 9 दिन लगे।