बॉयोपिक का निर्देशन करेंगी कंगना, कहा स्वयं को ‘महात्मा’ नहीं बताऊँगी

‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी (Manikarnika : Jhansi Ki Rani)’ को अकेले दम पर 100 करोड़ी क्लब में पहुंचाने में कामयाब रही अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। इस फिल्म को लेकर हुए तमाम प्रकार के विवादों के बावजूद उन्होंने वो कर दिखाया है जो बड़े-बड़े नायक नहीं कर पाते हैं। इस फिल्म की सफलता के बाद ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी बॉयोपिक को बनाने की घोषणा की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वे स्वयं ही इसका निर्देशन करेंगी। अब उन्होंने अपनी बॉयोपिक को लेकर एक और बड़ी बात कही है।

अपनी बॉयोपिक के बारे में बात करते हुए वे कहती हैं, ‘‘यह बाकी बॉयोपिक की तरह नहीं होगी। इसकी कहानी बचपन से शुरू नहीं होगी। फिल्म का अधिकतम हिस्सा मेरे संघर्ष पर आधारित होगा। इसके जरिए मैं बताऊँगी कि मैं इस मुकाम तक कैसे पहुँची। इसका अधिकतम हिस्सा उन विवादों पर आधारित होगा जो मेरे साथ बीते सालों में हुई है। पटकथा पर काम कर रहे हैं और मैं आपको बता दूं कि मैं इसमें खुद को महात्मा की तरह प्रदर्शित नहीं करूंगी। यह कहानी मेरी उपलब्धियों पर आधारित होगी।’’

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस बयान से स्पष्ट हो रहा है कि वे अपनी बॉयोपिक में उन विवादों का जिक्र जरूर करेंगी जिनके चलते उनके करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। विशेष रूप से उनके आदित्य पंचोली के साथ सम्बन्धों को और ऋतिक रोशन के साथ हुए विवाद को उनकी बॉयोपिक (Kangana Ranaut Biopic) में विशेष तौर पर दिखाया जाएगा। इसके साथ ही कंगना रनौत बॉलीवुड के उस पक्ष को भी अपनी बॉयोपिक में दिखा सकती हैं, जिसका अंदाजा दर्शकों को नहीं होता है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा है कि मेरी बॉयोपिक से दर्शक फिल्म उद्योग को जान सकेंगे। लोग अपने फेवरेट स्टार्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। इस फिल्म के जरिए मैं बॉलीवुड की कहानियाँ बयां करूंगी। मैं इसे बुरा नहीं दिखाऊंगी, बस वैसा दिखाऊंगी जैसा मैंने इसे देखा है।