ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अभिनीत और विकास बहल निर्देशित चर्चित गणितज्ञ आनन्द कुमार की जिन्दगी पर बनी फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ कल प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर पिछले दो सप्ताह से लगातार प्रमोशन में जुटे ऋतिक रोशन ने दर्शकों में काफी बज बना दिया है। ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।
इस फिल्म के बारे में एक समाचार और सुनाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के लिए फीस नहीं ली है, अपितु वे इसके प्रॉफिट में शेयर लेंगे। गौरतलब है कि ऋतिक को फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी पसन्द आई थी कि उन्होंने कहा कि इस फिल्म में वो पूरी तरह जुड़ेंगे और फीस नहीं लेंगे। उन्होंने इस फिल्म में प्रॉफिट लेने की बात रखी जो निर्माताओं को मंजूर थी, क्योंकि इससे फिल्म की निर्माण लागत में कमी आती है। कहा जा रहा है कि ऋतिक इसमें 35-40 प्रतिशत के बीच मुनाफा शेयर करेंगे, इसलिए वे चाहते हैं कि उनकी यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा कारोबार करे।