WAR का टीजर देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हुआ हाई, मिले 3 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज

बॉक्स ऑफिस पर जहाँ एक तरफ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ धूम मचा रही है वहीं दूसरी ओर उनकी आने वाली एक्शन फिल्म 'वॉर (WAR Teaser)' की टीजर भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है। पहले बात करते है सुपर 30 की, इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 75.85 करोड़ कमाए हैं। करीब 82 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म सुपर 30 का बड़े शहरों में कारोबार अच्छा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, मास सर्किट और सिंगल स्क्रीन्स में फिल्म की कमाई कमजोर है लेकिन मेट्रो/अर्बन सेंटर्स में सुपर 30 अच्छा कलेक्शन निकाल रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई है। मृणाल ठाकुर ऋतिक रोशन की प्रेमिका बनी हैं। विकास बहल ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।

वही अब बात करते है एक्शन फिल्म 'वॉर (WAR)' की, दर्शक इस फिल्म के टीजर को देखकर फिल्म के प्रति उन्मादी हो गया है। सोशल मीडिया पर इस टीजर की जबरदस्त तारीफ की जा रही है। आदित्य चोपड़ा निर्मित और सिद्धार्थ आनन्द निर्देशित ‘वॉर (WAR)’ एक एक्शन पैक्ड फिल्म है। इस एक्शन पैक्ड टीजर को देखने के बाद इस बात का अहसास हो जाता है कि अब भारत में हॉलीवुड स्टाइल एक्शन फिल्मों का दौर शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत का श्रेय दक्षिण भारत के सुपर सितारे प्रभास को जाता है जिनकी आगामी 30 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘साहो’ के एक्शन को देखकर कहा जा रहा था कि यह हॉलीवुड स्टाइल का एक्शन है। ‘साहो (Saaho)’ के बाद आदित्य चोपड़ा की ‘वॉर (WAR)’ दूसरी ऐसी फिल्म होगी जिसका एक्शन देखकर दर्शकों की सांसें थमने लगेंगी। स्टंट सीन से भरे हुए इस टीजर को देख फैंस की सांसें थम जाएंगी। ये टीजर बहुत ही कमाल का है। इसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) कमाल के एक्शन दिखा रहे हैं। इस टीजर में ऋतिक और टाइगर के बीच जबरदस्त चेसिंग सीक्वेंस दिखाई दे रहे हैं जो दर्शकों को शत-प्रतिशत सिनेमाघर का रुख कर देने के लिए मजबूर कर देने वाले है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द ने किया है जो इससे पहले ऋतिक रोशन को लेकर ‘बैंग बैंग’ का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म को लेकर टाइगर श्रॉफ खासा एक्साइटेड थे। वो फिल्म में अपने आइडल ऋतिक रोशन के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं और इसी के चलते उनके एक्साइटमेंट का लेवल काफी हाई है।

फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, 'हम शुरू से ही स्पष्ट थे कि हम भारतीय दर्शकों को फिल्म के जरिए वह एक्शन देना चाहते हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है। हमारी फिल्म में कारों का एक काफी बड़ा क्रम है जिस पर ऋतिक और टाइगर एक एड्रेनालाइन पंपिंग एक्शन स्टंट करते हैं। इसे पूरी तरह से बर्फ पर शूट किया गया है।'

निर्देशक ने स्टंट को जोखिम भरा और शानदार बताया। हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'दि डार्क नाइट' में काम करने वाले एक्शन डायरेक्टर पॉल जेनिंग्स ने 'वॉर' के लिए एक्शन का सीक्वेंस तैयार किया है। 15 जुलाई को रिलीज किया गया फिल्म का टीजर यूट्यूब पर दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है और इसे अभी तक 3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

बता दे, ऋतिक रोशन की सुपर 30 को बिहार राजस्थान के बाद अब यूपी में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। बता दें कि सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को लखनऊ में मुलाकात की थी। आनंद कुमार ने उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का अनुरोध किया था। इसके बाद सीएम ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया।