2019 की सबसे बड़ी ओपनर होगी ‘WAR’, टूटेगा ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का रिकॉर्ड!

सोमवार को ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) - टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर आदित्य चोपड़ा निर्मित और सिद्धार्थ आनन्द निर्देशित फिल्म का शीर्षक, पोस्टर और टीजर एक साथ जारी किया गया। दो एक्शन सितारों से लबरेज इस फिल्म का नाम 'वॉर (WAR)' है, जो आगामी 2 अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के टीजर को जिस अंदाज में दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि 'वॉर (WAR)' 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने की राह पर है। टीजर देखने के बाद यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि यह फिल्म 2 अक्टूबर को प्रदर्शन दिन बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs Of Hindostan)’ का ओपनिंग रिकॉर्ड तोडऩे में कामयाब होगी।

वर्ष 2019 में अब तक प्रदर्शित हुई फिल्मों में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ईद के मौके पर प्रदर्शित होकर (विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच भी इसी दिन था) 42 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। आने वाले महीनों में जिन फिल्मों का प्रदर्शन होना है, उनमें एक भी ऐसी नजर नहीं आती है जो ओपनिंग दिन 50 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो।

लेकिन कल जारी हुए ‘वॉर’ के टीजर को देखने के बाद यह आसानी से कहा जा सकता है यह 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म होने के साथ ही आमिर खान की ठग्स को पीछे छोडऩे में सफल हो जाएगी। गाँधी जयन्ती 2 अक्टूबर हॉलिडे पर प्रदर्शित हो रही टाइगर और ऋतिक रोशन की इस फिल्म को 5 दिन का एक्सटेंडेंड ओपनिंग वीकेंड मिलेगा। आदित्य चोपड़ा द्वारा यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को हिन्दी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू मेंं प्रदर्शित किया जाएगा। टीजर को देखने के बाद इन दोनों सितारों के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर जिस तरह से अपने विचार प्रकट किए हैं उससे स्पष्ट झलक रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने के साथ कई रिकॉर्ड्स तोड़ेगी भी।