इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ का प्रदर्शन हुआ है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 3 दिन में लगभग 50 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। ‘सुपर 30’ के प्रदर्शन के साथ ही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी अगली फिल्म ‘वॉर (WAR)’ का टीजर भी दर्शकों के सामने जारी कर दिया है।
फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। टीजर में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी अपने धांसू एंट्री मारते नजर आ रहे हैं। टीजर में टाइगर और ऋतिक की जोड़ी के एक्शन दृश्यों को देखकर दर्शकों के जेहन में हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरिस’ घूमने लगती है। इस फिल्म के एक्शन दृश्यों को हॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर फिल्माया गया है।
सोशल मीडिया पर इस टीजर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। टीजर देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि यह इस वर्ष की एक और 200 करोड़ी फिल्म होने जा रही है। हो सकता है प्रदर्शन के बाद दर्शकों को यह बहुत ज्यादा पसन्द आए जिसके चलते यह 300 करोड़ तक पहुंच जाए। फिलहाल टीजर देखने के बाद लाइफ बैरी डॉट कॉम का अनुमान है कि यह फिल्म 200 करोड़ी होगी।