आगामी माह ईद के मौके पर जहाँ सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का प्रदर्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर होने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर चीन में ऋतिक रोशन इसी मौके पर अपनी फिल्म ‘काबिल’ के जरिये अपनी काबलियत साबित करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 5 जून को ऋतिक रोशन-यामी गौतम की फिल्म ‘काबिल’ चीन में प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म के पोस्टर चीनी भाषा में छपकर चीन में जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, काबिल चीन में 5 जून से रिलीज़ होगी और चीनी भाषा में इसका पोस्टर जारी किया गया है। क्राइम थ्रिलर ‘काबिल’ ऋतिक रोशन की होम प्रोडक्शन फिल्म है जिसका निर्माण उनके पिता राकेश रोशन ने किया था और निर्देशन संजय गुप्ता का था। 25 जनवरी 2017 को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला शाहरुख खान की ‘रईस’ से हुआ था। इसके बावजूद ‘काबिल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।
‘काबिल’ रिवेंज ड्रामा है, जिसकी कहानी एक ऐसे नेत्रहीन वॉयस ओवर आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी नेत्रहीन पत्नी का यौन शोषण हो जाता है, जिसके बाद वो आत्म हत्या कर लेती है। इस फिल्म में ऋतिक और यामी ने नेत्रहीन कपल का रोल निभाया था। रोनित रॉय और रोहित रॉय खलनायक की भूमिका में थे।
गत सप्ताह ही चीन में श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ को प्रदर्शित किया गया है। इस फिल्म ने बेहतरीन शुरूआत लेते हुए तीन में 41.81 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं दूसरी ओर इससे पहले प्रदर्शित हुई आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’ ने वहाँ पर 330 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। ‘अंधाधुन’ की सफलता को रोकने का काम ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने किया, जो वहाँ पर 24 अप्रैल को प्रदर्शित हुई थी। 10 मई को रिलीज हुई ‘मॉम’ ने 1.64 मिलियन डॉलर यानि 11.47 करोड़ की ओपनिंग ली थी। वहीं ओपनिंग वीकेंड में 41.81 करोड़ जमा किये थे। भारत में ‘मॉम’ 7 जुलाई 2017 को रिलीज हुई थी। यहाँ पर उसने 50 करोड़ का कारोबार किया था। 2018 में आयी रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ को भी चीन में पसंद किया गया और फिल्म ने 150 करोड़ से अधिक जमा किये थे। ‘हिचकी’ चीन में 12 अक्टूबर 2018 को प्रदर्शित हुई थी।