बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कृति सेनन (Kriti Sanon), बॉबी देओल (Bobby Deol) और रितेश देशमुख जैसे सितारों से सजी फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4) के रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वही लोगों की बेसब्री को और बढ़ाते हुए आज फिल्म के कुछ पोस्टर रिलीज किए गए है। इन पोस्टर्स को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। फिल्म के हर एक किरदार के लिए अलग पोस्टर्स जारी करने के साथ-साथ अक्की ने उनके लुक और नाम भी साझा किए हैं।
सबसे पहले शुरुआत करते है अक्षय कुमार से। अक्षय ने अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'मिलिए 1419 के राजकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से। हाउसफुल 4 के ट्रेलर में गवाह बनिए, कैसे गड़बड़ियों, कन्फ्यूजन और पागलपन के साथ वह अपना यह सफर तय करते हैं, जो कि 27 सितंबर को आ रहा है।'
इसके बाद अक्षय कुमार ने रितेश देशमुख का लुक और पोस्टर रिलीज किया है फ्रेम की हुई तस्वीर में नजर आ रहे रितेश का नाम फिल्म में नर्तकी बांगड़ु महाराज होगा। रितेश का जो मॉर्डन और यंग लुक पोस्टर में नजर आ रहा है उसका नाम रॉय होगा।
अक्षय कुमार ने हाउसफुल 4 से रितेश देशमुख का लुक शेयर करते हुए लिखा है- देखिए एक कहानी जो शुरू हुई थी 1419 में, मगर खत्म होगी 2019 में। मिलिए बांगडु और रॉय जो कि आपको पागल करने आ रहे है।
तीसरा पोस्टर अक्षय कुमार ने शेयर किया बॉबी देओल का। बॉबी फिल्म में दो किरदार करते नजर आएंगे। उनका पहला लुक उनके पिता की ही फिल्म का एक पुराना लुक की कॉपी है जिसे धर्मपुत्र नाम दिया गया है। इस पोस्टर पर लिखा है- अंगरक्षक धरमपुत्रा ।
वहीं दूसरे पोस्टर में बॉबी का डबल रोल देखने को मिल रहा है। उनका दूसरा अवतार है साल 2019 की जर्नी के दौरान मैक्स का। फिल्म से बॉबी देओल के लुक को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है – बहादुरी और साहस की मिसाल धरमपुत्रा से और देखिए कैसे धरम बनता है मैक्स।
अगला लुक कृति सेनन का रिलीज किया गया जिन्हें सितमगढ़ की राजकुमारी मधु के किरदार में भी दिखाया जाएगा और लंदन की कृति के किरदार में भी। फिल्म के पोस्टर में कृति का राजकुमारी मधू वाला लुक सामने आया है। राजकुमारी मधू के लुक में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में बेहद सुंदर लग रही हैं।
वहीं दूसरा लुक है उनका साल 2019 का। जिसमें एक्ट्रेस लंदन में रहने वाली कृति के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के इस दूसरे पोस्टर में कृति सेनन का दोनों ही लुक रिवील किया गया है।
फिल्म में पूजा हेगड़े भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी और उनका पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के इन दो पोस्टर्स में पूजा हेगड़े एक ओर ट्रेडिशनल लुक में घाघरा चोली पहले एक राजकुमारी की तरह दिख रही हैं। फिल्म हाउसफुल 4 की फ्लैशबैक स्टोरी 1419 में पूडा हेगड़े राजकुमारी माला के लुक में नजर आएंगी।
वहीं साल 2019 की जर्नी में एक्ट्रेस पूजा नाम की ही लड़की के रोल में दिखेंगे। फिल्म के दूसरे पोस्टर में पूजा का दोनों लुक सामने आया है। जिसमें राजकुमारी माला पूजा को डराती हुई दिख रही हैं।
बता दे, हाउसफुल 4 26 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।