धनतेरस पर अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' पर हुई धन की बरसात, धमाकेदार रही ओपनिंग

धनतेरस के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कृति सेनन, बॉबी देओल (Bobby Deol), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े स्टारर हाउसफुल 4 पर धन की बरसात हुई है। इस फिल्म ने पहले दिन करीब 19 से 20 करोड़ रुपये की कमाई की है। पहले दिन ही 'हाउसफुल 4' का यह धमाकेदार कलेक्शन हाउसफुल सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग रही है।

बता दे, हाउसफुल 4 के साथ तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की 'सांड की आंख' और राजकुमार राव की फिल्म 'मेड इन चाइना' भी रिलीज हुई है। दरअसल, हाउसफुल फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म हाउसफुल 4 का इंतजार सभी को बेसब्री से था और अब जब ये फिल्म रिलीज हो गई है, तो इसे जनता और क्रिटिक्स से मिक्स रिएक्शन मिले हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट की मानें तो 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) 'गोलमाल अगेन' के बाद सबसे ज्यादा कमाई वाली कॉमेडी फिल्म बनकर सामने आई है। लेकिन कमाई से इतर फिल्म 'हाउसफुल 4' समीक्षकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं रही है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने 'हाउसफुल 4' को केवल डेढ़ स्टार तो दिए ही हैं, साथ ही इस मूवी को 'हाउसफुल' सीरीज की सबसे कमजोर फिल्म बताई है। ट्वीट के अनुसार फिल्म लोगों को हंसाने के लिए तो पूरी ताकत लगाती है, लेकिन इसका खराब डायरेक्शन और ओवर द टॉप परफॉर्मेंस फिल्म को ले डूबा।

बता दें कि अक्षय कुमार की इस मल्टी स्टारर फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडे और जॉनी लीवर हैं। ये फिल्म पुर्नजन्म पर आधारित है। फिल्म की कहानी 1419 से 2019 तक आती है। इसमें अक्षय और बाकी सभी एक्टर्स को राजा-महाराजा के लुक और मॉडर्न अवतार में दिखाया गया है। फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और पूरी स्टारकास्ट ने काफी जी-जान लगाई है। अलग-अलग रियलिटी शोज पर जाने एक बाद साथ-साथ अक्षय अपने सभी को-स्टार्स के साथ मुंबई से स्पेशल ट्रेन लेकर दिल्ली आए थे। क्रिटिक्स को अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 खास पसंद नहीं आई लेकिन फैंस इस फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं।