आगामी 15 मार्च को निर्माता निर्देशक अभिनेता तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) की फिल्म ‘मिलन टाकीज (Milan Talkies)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर असफल फिल्म ‘साहिब बीबी और गैंगस्टर-3 (Saheb Biwi Aur Gangster -3)’ देने वाले तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) को पूरी उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त करेगी। हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने अभिनेता इरफान खान (Irran Khan) को लेकर कहा है कि वे अब पूरी तरह से ठीक हैं और जल्द ही वे अपनी फिल्म ‘हिन्दी मीडियम-2 (Hindi Medium-2)’ के जरिए वापसी करने जा रहे हैं। बॉलीवुड के शानदार एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) लंदन में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज कराने के बाद मुंबई वापस आ गए हैं।
तिग्मांशु ने बताया, इरफान के लंदन से देश लौटने के बाद मैं उनसे मिला हूं। अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। इरफान की पर्दे पर वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा, इरफान ने खुद मुझसे कहा है कि वो जल्द हिन्दी मीडियम की शूटिंग शुरू करेंगे। इरफान ने पिछले साल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी होने का खुलासा किया था। इसके इलाज के लिए इरफान परिवार संग कई महीनों लंदन में रहे। 2017 में इरफान की फिल्म हिन्दी मीडियम को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली थी। इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। फिल्म में दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिका में थे।
फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान (Dinesh Vijan) का कहना है कि फिल्म का सीक्वल इरफान सर के बिना बनाने की हम सोच भी नहीं सकते हैं। सर, जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस वक्त फिल्म की पटकथा को फाइनल टच दिया जा रहा है। फिल्म आगामी वर्ष प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म के दूसरे पार्ट में पहले करीना कपूर खान के होने की खबरें आई थीं लेकिन करीना कपूर खान ने कम फीस मिलने की वजह से फिल्म को छोड़ दिया। करीना कपूर खान फिल्म के लिए 8 करोड़ मांग रही थी, जबकि दिनेश विजन उन्हें 5 करोड़ देने को तैयार थे। अब फिल्म में राधिका आप्टे को लेने के समाचार आ रहे हैं। हालांकि अभी तक राधिका आप्टे ने इस फिल्म पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।