सोशल मीडिया में हमेशा सक्रिय रहने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें बच्चन परिवार की तीनों पीढ़ी एक साथ नजर आ रही है। तस्वीर में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) एक फ्रेम को लेकर खड़े नजर आ रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तस्वीर है। ठीक इसी तरह बिग बी एक फ्रेम को पकड़े हुए हैं जिनमें अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तस्वीर है और अपने दादा जी और पिता की तरह अभिषेक भी अपनी बेटी आराध्या को अपनी बांहों में लिए दिख रहे हैं।
इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है : एक ही फ्रेम में तीन पीढ़ी, बच्चन।
इस ट्वीट में लिखा गया : पीढ़ी दर पीढ़ी..जीवनी की पीढ़ी।
बॉलीवुड में अगर काम की बात करें तो आने वाले समय में अमिताभ बच्चन, अयान मुखर्जी की निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्किनेनी नागार्जुन, डिंपल कपाडिया और मौनी रॉय जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।