भूषण कुमार ने कहा, आगामी वर्ष शुरू होगी गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मोगुल’

बॉलीवुड में वर्तमान समय में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार का बैनर तीसरा सबसे बड़ा बैनर माना जाता है। करण जौहर, आदित्य चोपड़ा के बाद भूषण कुमार सर्वाधिक फिल्में बनाने वाले तीसरे निर्माता हैं। भूषण कुमार इन दिनों अपने बैनर तले 15 फिल्मों की मेकिंग कर रहे हैं। हालांकि पिछले साल मीटू कैंपेन के चलते भूषण के बैनर और करिअर की सबसे महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘मोगुल’ पर सवालिया निशान लग गया था। भूषण ने हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में साफ किया है कि यह फिल्म उनके दिल के सबसे करीब है और वे इसे जरूर बनाएंगे। इस पर वे अगले साल काम शुरू कर देंगे।

दो साल पहले भूषण कुमार ने इस फिल्म की घोषणा की थी। घोषणा के साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर इसका पोस्टर जारी किया था। सबसे पहले अक्षय कुमार इस फिल्म में नजर आने वाले थे। लेकिन बाद में भूषण कुमार से मनमुटाव होने के कारण उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया। अक्षय कुमार से पहले इस फिल्म के साथ आमिर खान का नाम जुड़ा था। वे इसके सह निर्माता थे। लेकिन मीटू कैंपेन में निर्देशक सुभाष कपूर के नाम के बाद उन्होंने अपने आप को इससे पीछे कर लिया। इसके बाद इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह, वरुण धवन और रणबीर कपूर तक का नाम जुड़ा लेकिन फिल्म शुरू न हो सकी।

खैर अब हालात बदल चुके हैं। भूषण कुमार ने एक बार फिर से इस फिल्म के बनने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। मगर उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे इस फिल्म को किस सितारे के साथ बनाने जा रहे हैं और इसका निर्देशक कौन होगा। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि वे जल्द ही इन सब बातों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा करेंगे।