अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' के लिए नए साल की शुरुआत रही दमदार, फिल्म ने छठे दिन कमा डाले इतने करोड़

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भरपूर कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newwz)' ने बुधवार को 100 करोड़ का आकड़ा पार का लिया है। फिल्म ने बुधवार को 16 से 17 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस लिहाज से फिल्म की टोटल कमाई 110 करोड़ रुपये हो गई है। खास बात तो यह है कि साल 2019 में ही यह फिल्म अक्षय कुमार की चौथी सबसे हिट फिल्म बनी है। अक्षय कुमार की फिल्म ने देश में ही नहीं, विदेशों में भी धमाकेदार ओपनिंग की। गुड न्यूज ने पहले दिन 17.56 करोड़, दूसरे दिन 21.78 करोड़ और तीसरे दिन 25.65 करोड़, चौथे दिन 13.41 और पांचवें दिन 16.20 करोड़ रुपये की कमाई की।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक बॉलीवुड में अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 16वीं फिल्म बनी है। खास बात तो यह है कि इस मामले में गुड न्यूज ने सलमान खान की दबंग 3 को भी पीछे छोड़ दिया है। क्योंकि जहां दबंग 3 ने पहले मंगलवार को 15.27 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं गुड न्यूज ने 16.20 करोड़ रुपये की कमाई की। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के अनुसार अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ने पूर्वी पंजाब, दिल्ली और यूपी में अच्छा प्रदर्शन किया।

आपको बता दे, इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अहम भूमिका में है। 'गुड न्यूज' की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म मुंबई के सोफिस्टिकेटेड कपल वरुण बत्रा (Akshay Kumar) और दीप्ति बत्रा (Kareena Kapoor) की कहानी है, जिनकी शादी को सात साल हो चुके हैं लेकिन वे माता-पिता नहीं बन पाए हैं। दोनों काफी सोच-विचार के बाद आईवीएफ से माता पिता बनने के लिए तैयार होते हैं। फिर एंट्री होती है देसी कपल हनी (दिलजीत दोसांझ) और मोनी (कियारा आडवाणी) की। दोनों कपल्स के स्पर्म इंटरचेंज हो जाते हैं, और फिल्म इसी टॉपिक को लेकर गढ़ी गई है। डायरेक्टर राज मेहता (Raj Mehta) ने फिल्म को बहुत ही क्रिस्प रखा है और खींचा नहीं है। फिल्म के शुरू से लेकर आखिरी तक कॉमेडी का भरपूर टच है।