अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, 12 मार्च को अदालत में हाजिर होने के निर्देश

गत वर्ष सन्नी देओल (Sunny Deol) के साथ महेन्द्र धारीवाल की फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ में नजर आ चुकी अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) को अदालती नोटिस मिला है, जिसमें उनसे 12 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। अमीषा पटेल को यह नोटिस पैसे लेकर कार्यक्रम में न आने की वादा खिलाफी के चलते मिला है। आयोजकों द्वारा अमीषा पटेल के अतिरिक्त चार अन्य लोगों के खिलाफ भी वाद दायर किया गया है।

आरोप है कि फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) को एक विवाह समारोह में 16 नवम्बर 2017 को डांस करने के नाम पर बुलाया गया था, जिसके एवज में उनको 11 लाख रुपये दिए गए थे, लेकिन रुपये लेने के बाद भी उन्होंने यहां आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया था। एसीजेएम-5 रवीश कुमार अत्री की कोर्ट ने 12 मार्च को सभी को अदालत में हाजिर होने को कहा है।

परिवादी पवन कुमार वर्मा मुरादाबाद में ड्रीम विजन नाम की कंपनी चलाते हैं जो इवेंट मैनजमेंट का काम करती है। उन्होंने अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) को 11 लाख रुपये देकर 16 नंबर 2017 को अपने क्लाईंट आयुष अग्रवाल की शादी में बुलाया था, लेकिन पैसे लेने के बाद भी वह कार्यक्रम में नहीं पहुंची थी। पवन कुमार वर्मा के मुताबिक कई बार अमीषा पटेल (Amisha Patel) और उनके सहयोगी अहमद शरीफ को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उसके बाद हमने इसकी बुकिंग करवाने वाले राजकुमार गोस्वामी को दिए गए पैसे वापस मांगने के लिए फोन किया तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।

पवन कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने उनके द्वारा मांगी गई सभी व्यवस्था को पूरा किया था जिसमें 11 लाख रुपये सहित पांच लोगों का एयर टिकट, पांच सितारा होटल और बाउंसर का बंदोबस्त किया था। वह दिल्ली तक आने के बाद भी मुरादाबाद में कार्यक्रम में नहीं आई। दिल्ली आने के बाद उनके असिस्टेंट सुरेश परमार ने फिर से दो लाख रुपये यह कह कर मांगे थे कि उनसे झूठ बोला गया था कि दिल्ली से मुरादाबाद ढाई घंटे का रास्ता है जबकि लोग 5 घंटे बता रहे हैं इसलिए जब आप दो लाख रुपए और दोगे तभी हम मुरादाबाद आएंगे।

पवन कुमार वर्मा के अधिवक्ता की तरफ से इस मामले में एक शिकायत सीजेएम कोर्ट में दायर किया गया था इस पर एसीजेएम-5 रवीश कुमार अत्री की कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) और उनके सहयोगी अहमद शरीफ, सुरेश परमार और राजकुमार गोस्वामी को 12 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।