ट्रंप के लिए भीड़ जुटानी है तो बुलाओ सनी लियोन को : राम गोपाल वर्मा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी पत्नी, बेटी, दामाद और पूरी टीम के साथ सोमवार यानी 24 फरवरी को भारत आने वाले है। वह अपनी पूरी टीम के साथ अहमदाबाद पहुंचेंगे। लेकिन इससे पहले जो बात चर्चा में है वह यह कि उनके स्वागत में कितने लोग रहेंगे। दरअसल, इस बात को लेकर तरह-तरह की खबरे सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो खुद ट्रम्प ने पीएम के हवाले से दावा किया है कि उनके स्वागत के लिए अहमदाबाद में 1 करोड़ लोग जुटेंगे।

डब्‍बू रतनानी कैलेंडर 2020 : पत्तों के पीछे छिपी कियारा, वहीं सनी लियोनी हुईं न्यूड, देखे तस्वीरें

इसी बीच फिल्ममेर राम गोपाल वर्मा ने इस मामले पर एक मजेदार ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि डॉनल्ड ट्रम्प का दावा है कि भारत में उनका 1 करोड़ लोग स्वागत करेंगे, तभी सच साबित हो सकता है जब अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख, रजनीकांत, कैटरिना कैफ, दीपिका पादुकोण और सनी लियोन को ट्रम्प के बगल में खड़ा किया जाए।

ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्होंने सनी लियोनी को खास हाइलाइट किया है और उनका नाम कैपिटल लेटर्स में लिखा है।

हालाकि, राम गोपाल वर्मा के इस ट्विट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने 'रंगीला', 'सत्या', 'कंपनी', 'भूत' और 'सरकार' जैसी फिल्में बॉलिवुड को दी हैं।

बता दे, ट्रंप ने दावा किया था कि उनके स्वागत में 70 लाख लोग खड़े होंगे अब उन्होंने कहा है कि 1 करोड़ लोग उनका स्वागत करेंगे। ट्रंप ने पीएम मोदी के हवाले से ऐसा दावा किया। अमेरिका के कोलराडो में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये दावा किया। डोनाल्ड ट्रंप बोले, ‘…मैंने सुना है कि वहां 10 मिलियन (1 करोड़) लोग स्टेडियम तक स्वागत के लिए खड़े होंगे…ये संख्या करीब 6 से 10 मिलियन तक हो सकती है’। ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, 'पीएम मोदी ने कहा, '1 करोड़ लोग आपका स्वागत करेंगे।'

50 लाख…70 लाख और अब 1 करोड़! क्या आकड़ों में फंस गए डोनाल्ड ट्रंप