वर्ष 2019 के फिल्मफेयर समारोह (Filmfare Award) में बॉलीवुड का चर्चित युवा जोड़ा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पूरे फिल्म समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह और मीडियाकर्मियों की नजरों में रहे। इन दोनों सितारों ने इस वर्ष के इस पुरस्कार पर अधिकार जमाया। आलिया (Alia Bhatt) को ‘राजी (Raazi)’ और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को ‘संजू (Sanju)’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नायिका और नायक से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड जीतने के इस खास मोमेंट पर दोनों के बीच खास पल भी देखने को मिले।
ब्लैक लेडी ट्रॉफी जीतने के बाद रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) ने पहले अपने फैन्स के कैमरों के लिए पोज दिया, इसके बाद बेहद स्वीट जेस्चर दिखाते हुए दोनों ने सबके सामने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। रणबीर और आलिया एक हाथ में ट्रॉफी लिए तो दूसरे में एक-दूसरे का हाथ थामे स्टेज से साथ में नीचे आए। इससे पहले अवॉर्ड फंक्शन में भले ही रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) अलग-अलग आए थे, लेकिन पूरे कार्यक्रम के दौरान दोनों साथ में बैठे और परफॉर्मेंसेस को इंजॉय करते हुए बातें करते नजर आए। यह पहली बार है कि दोनों किसी इवेंट में यूं शो करते नजर आए हों। इससे पहले रणबीर (Ranbir Kapoor) -आलिया (Alia Bhatt) के कई विडियो और फोटोज सामने आ चुके हैं जिसमें दोनों हाथ पकड़े दिखाई दिए हैं, लेकिन फिल्मफेयर के दौरान जो दिखा वह कुछ ज्यादा ही खास लगा।शनिवार रात को मुंबई के जियो स्टेडियम में 64वें फिल्मफेयर अवॉड्र्स की स्टार्स की एंट्री के साथ धमाकेदार शुरुआत हुई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने ब्लैक कलर का ट्रांसपैरंट गाउन पहना। मिनिमल मेकअप और क्लीन हेयरडू के साथ आलिया काफी स्टनिंग लग रही थीं। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ब्लैक कलर का सूट पहन अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए। विमल 64 फिल्मफेयर अवॉड्र्स 2019 में आलिया भट्ट को फिल्म ‘राजी’ में उनकी दमदार ऐक्टिंग के लिए बेस्ट फीमेल ऐक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों का दिल जीत लेने वाली संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘संजू’ के लिए बेस्ट ऐक्टर मेल का अवॉर्ड मिला।