आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने 10वें दिन की धांसू कमाई, 100 करोड़ से बस इतने कदम दूर

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' ने दस दिनों में 93.75 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी कमाई कर डाली है। फिल्म ने रविवार यानी दसवें दिन 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' अब जल्द ही 100 करोड़ छूने को तैयार है। बता दें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

बता दे, फिल्म में आुयष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का 'पूजा' का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में आयुष्मान पैसों की तंगी के चलते अपने टैलेंट का इस्तेमाल करता है और कॉल सेंटर में 'पूजा' बनकर काम करने लगता है। लोगों को पूजा की बातें पसंद आने लगती है और लोग 'पूजा' के प्यार में पड़ने लगते हैं। पूजा से बात करने के बाद उसके कॉलर्स आशिक बना जाते हैं, जो उसे पाने के लिए अपनी जान दे सकते हैं, बीवी को छोड़ सकते हैं और यहां तक कि अपना धर्म भी बदल सकते हैं।

बता दें हाल ही में करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas)', सोनम कपूर की 'द जोया फैक्टर' और संजय दत्त की 'प्रस्थानम' रिलीज हुई है, हालांकि इन फिल्मों के बाद भी आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल' की कमाई में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है। 'ड्रीम गर्ल' से पहले आयुष्मान खुराना 'बरेली की बर्फी (2017)', 'शुभ मंगल सावधान (2017)', 'अंधाधुन (2018)', 'बधाई हो (2018)' और 'आर्टिकल 15 (2019)' जैसी धांसू फिल्में दे चुके हैं।