आयुष्मान खुराना और नुशरत भरूचा (Nusrat Bharucha) की मचअवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही ये फिल्म आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl Box Office Report) ने रिलीज के पहले दिन 10.5 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ड्रीम गर्ल की ओपनिंग डे की कमाई ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल मिड-रेंज की फिल्मों की बात करें तो विक्की कौशल की 'उरी' जहां 8.20 करोड़ की ओपनिंग पा सकी थी तो वहीं, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की 'लुक्का छुप्पी' को 8 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। वहीं एक हफ्ते पहले ही रिलीज हुई निर्देशक नितेश तिवारी की 'छिछोरे' को 7.32 करोड़ की ही ओपनिंग मिली थी।
आयुष्मान ने अपनी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।ड्रीम गर्ल (2019)- 10.5 करोड़
बधाई हो (2018)- 7.35 करोड़
आर्टिकल 15 (2019)- 5.02 करोड़
शुभ मंगल सावधान (2017)- 2.71 करोड़
अंधाधुन (2018)- 2.70 करोड़
बरेली की बर्फी (2017)- 2.42 करोड़
बता दें कि फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो लड़कियों की आवाज में दूसरे पुरुषों से बात करता है। आयुष्मान पैसों की तंगी के चलते अपने टैलेंट का इस्तेमाल करता है और कॉल सेंटर में 'पूजा' बनकर काम करने लगता है। लोगों को पूजा की बातें पसंद आने लगती है और लोग 'पूजा' के प्यार में पड़ने लगते हैं। पूजा से बात करने के बाद उसके कॉलर्स आशिक बना जाते हैं, जो उसे पाने के लिए अपनी जान दे सकते हैं, बीवी को छोड़ सकते हैं और यहां तक कि अपना धर्म भी बदल सकते हैं।
बता दे, आज 14 सिंतबर को आयुष्मान अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'विक्की डोनर' से की थी, जिसके बाद उन्हें खूब तारीफ मिली थी। इस फिल्म में आयुष्मान ने एक स्पर्म डॉनर की भूमिका निभाई थी।