बॉडी शेमिंग पर बोली सोनाक्षी सिन्हा, कहा - घर से होती है इसकी शुरुआत

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'डबल एक्सएल' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म में सोनाक्षी और हुमा कुरैशी की जोड़ी दिखी। फिल्म में दोनों ने ही ओवरवेट लड़कियों के किरदार निभाए। फिल्म के जरिए दोनों ही एक्ट्रेसेस ने साबित किया कि आप चाहे जैसे भी दिखते हों, लेकिन अगर आप में टैलेंट है तो आप कुछ भी कर सकते हो।

फिल्म में अपने बढ़े हुए वजन को लेकर firstpost को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, 'मैंने दो महीनों में 15 किलो वजन बढ़ाया था। मैंने अपना वजह उन सब चीजें खाकर बढ़ाया जो मैं खाना पसंद कर रही थी। मैं इस बात को मानती हूं कि मैंने जो भी वजन बढ़ाया काफी अनहेल्दी तरह बढ़ाया है। मेरे पास फिल्म के लिए बहुत कम समय था। मुझे तेजी से वजन बढ़ाना था। मेरे अंदर जल्दी वजन बढ़ा लेने की टेंडेंसी है तो ऐसे में मुझे कुछ ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।'

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा कि वजन बढ़ाना और घटाना, हम कलाकार अक्सर ही फिल्मों के लिए करते रहते हैं। लेकिन जिस तरह से लोग बॉडी शेम करते हैं वह गलत है। यह उनका भी दोष नहीं है। वह जिस माहौल में पले-बढ़े हैं, उससे ही उनके अंदर ये चीजें और सोच आती है।

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे बताया कि बॉडी शेमिंग की शुरुआत घर से होती है। मुझे याद है मैं जब छोटी थी तो मेरी मम्मी मुझे वजन कम करने के लिए कहती रहती थीं और जब कोई आपको लगातार किसी चीज के लिए कहता रहता है, तो मैं उनमें से हूं जो उसका अपोजिट करती है और जिस दिन मेरी मम्मी ने मुझे वजन कम करने के लिए कहना बंद किया, मेरे अंदर खुद ही यह चीज आ गई। मुझे अपने बढ़ते वजन को रोकना होगा और इसे कम भी करना होगा। हां, बॉडी शेमिंग की शुरुआत घर से होती है और मेरी मां को भी इस बात का अहसास हुआ है। मैं उन सभी मांओं को ब्लेम नहीं कर रही हूं जो लगातार अपने बच्चों को वजन कम करने के लिए कहती रहती हैं। शायद वह भी इस चीज से गुजरी होंगी। उनके भी पेरेंट्स उन्हें इस तरह के ताने मारते होंगे।

आपको बता दे, एक समय था जब सोनाक्षी सिन्हा का वजन काफी था। लेकिन समय के साथ चीजें बदलीं और इनकी वेट लॉस जर्नी दर्शकों के सामने आई। कहना पड़ेगा कि सोनाक्षी सिन्हा का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक था। हर कोई उन्हें देखकर हैरान हो गया था। वर्कआउट, एक्सरसाइज, स्ट्रीक्ट डायट इन तीन चीजों को फॉलो कर सोनाक्षी सिन्हा ने काफी वेट लॉस किया।