अभिनेत्री सोनी राजदान इन दिनों अपनी फिल्म ‘नो फादर इन कश्मीर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। 8 माह के लम्बे संघर्ष के बाद उनकी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था। एक तरफ जहाँ वे अपनी इस फिल्म के कारण चर्चाओं में हैं वहीं दूसरी ओर वे अपनी बेटी आलिया भट्ट को लेकर भी चर्चाओं में हैं। मीडिया उनसे उनकी फिल्म के बारे में कम और आलिया भट्ट की निजी जिन्दगी के बारे में ज्यादा बात करता है। हाल ही में उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपनी बेटी के बारे में बात करना पसन्द नहीं हैं।
हाल ही में मीडिया ने उनसे आलिया को लेकर यह पूछा था कि वह अभिनेता रणबीर कपूर के साथ आलिया के रिश्ते के बारे में मीडिया के सवालों का सामना कैसे करती हैं तो सोनी ने कहा, ‘देखिए, सभी चीजों के बारे में उनके सभी प्रशंसकों द्वारा पूछना ठीक है, लेकिन मैं आलिया की मां हूं। मैं वास्तव में अपनी बेटी के निजी जीवन के बारे में बात नहीं करना चाहती। मैं चाहती हूं कि वह खुश रहे और वह जो कुछ भी करे, उसके लिए मेरा प्यार और आशीर्वाद है, इसके अलावा मैं चाहती हूं कि वह अपने जीवन को उसी तरह से जीये जैसा वह चाहती है। आलिया व्यक्तिगत रूप से बहुत समझदार हैं।’सोनी राजदान ने यह बात मीडिया को उस वक्त कही जब वह अपनी फिल्म ‘नो फादर इन कश्मीर’ का प्रमोशन कर रही थीं। प्रमोशन के दौरान उपस्थित मीडिया ने उनसे आलिया को लेकर काफी सवाल जवाब किए थे। शादी के विषय पर सोनी ने अपने बेटी को सावधान रहने को भी कहा है। उन्होंने कहा, ‘आलिया बहुत युवा है। उसने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। जो भी उसने अब तक हासिल किया है उससे मैं बहुत खुश हूं और मां के रूप में मैं उसे खुश देखना चाहती हूं। उसी वक्त मैं उसे सावधान रहने को भी कहती हूं। वह जिंदगी भर का फैसला लेने के लिए अभी काफी युवा है। व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि जब आपको शादी करने के लिए सही व्यक्ति मिल जाता है तो बिना देरी किए आपको शादी कर लेनी चाहिए।’