COVID वैक्सीन लगवाते समय दिव्या खोसला ने कर दी ये बड़ी गलती, वीडियो वायरल होने पर ट्रोल्स ने की खिंचाई

कोरोना की दूसरी लहर बेहद जानलेवा साबित होती दिख रही है। जहां एक तरफ कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। 18 साल से ऊपर वालों का अब टीकाकरण शुरू हो गया है। ऐसे में सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवाने में जुटे हुए हैं। इस लिस्ट में एक और नाम शुमार हुआ है, एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार का। दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है, लेकिन अब वह ट्रोल हो रही हैं।

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने अपने फैंस को जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से भी कोविड वैक्सीन लेने की अपील की है। लेकिन, अपने इस वीडियो को लेकर अब दिव्या खोसला कुमार उल्टा ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।

दरअसल, वैक्सीन लगवाते हुए दिव्या ने एक गलती कर दी, जिसे लेकर अब वह ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में दिव्या ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कोविड वैक्सीन लगवाती नजर आ रही हैं। लेकिन दिव्या ने वैक्सीन लगवाते समय अपने मास्क को हटाया हुआ है। वैक्सीनेशन के दौरान दिव्या अपना मास्क नीचे कर लेती हैं। जिसे लेकर अब सोशल मीडिया यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस को मास्क पहनने की सलाह दी है। वीडियो के बैकग्राउंड में 'चक दे इंडिया' सॉन्ग चल रहा है।

ट्रोल्स का कहना है कि मास्क लगाए रहते हुए भी कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सकती थी। इसके लिए चेहरा दिखाना जरूरी नहीं है। दिव्या का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए सिर्फ एक बात कही है। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए दिव्या खोसला कुमार को वैक्सीन लगवाते समय भी मास्क पहने रहने की बात कही है।

दिव्या अब एक बार फिर से फिल्मों में अपनी वापसी कर रही हैं। एक्ट्रेस जॉन अब्राहम के साथ सत्यमेव जयते 2 में नजर आने वाली हैं। ‘सत्यमेव जयते 2’ साल 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का सीक्वल है।