सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत (Bharat)’ का प्रमोशन करने में जुटे हैं। इस फिल्म में जहाँ एक तरफ उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आएंगी, वहीं दिशा पटानी (Disha Patani) के साथ भी वे फिल्म में कई दृश्यों और एक गीत में नजर आएंगे। दिशा पटानी ने बॉलीवुड में धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी से पर्दापण किया था। इसके बाद वे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ ‘बागी-2’ और अब ‘भारत’ में सलमान खान के साथ नजर आएंगी। सलमान खान के साथ काम करने पर दिशा पटानी (Disha Patani) का कहना है कि अब उनके साथ दोबारा काम करने का मौका उन्हें नहीं मिलेगा।
मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान दिशा पटानी (Disha Patani) ने ‘भारत’ फिल्म में अपने रोल और इससे जुड़ी कई बातें बताई। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘अली सर ने मुझे इस रोल के बारे में बताया था कि ये एक स्पेशल अपीरिएंस होगा। मुझे सलमान खान (Salman Khan) सर के अपोजिट एक ट्रैपिजी आर्टिस्ट के तौर पर काम करना था। मुझे नहीं मालूम कि इसके बाद मैं कभी सलमान सर के साथ काम कर पाउंगा या नहीं। ये बात मुझे अली सर ने भी कही।
आगे दिशा पटानी (Disha Patani) ने इसका कारण बताते हुए कहा- ‘‘मेरे और सलमान सर के बीच उम्र का काफी फर्क है। इस फिल्म में हमारी केमिस्ट्री इसलिए नजर आई क्योंकि इसमें उनके कई किरदार देखने को मिलेंगे जिसमें वो 20 से 30 के उम्र के पड़ाव में भी नजर आए हैं। इसलिए मैंने फिल्म के लिए ‘हां’ भी कह दी थी। सलमान सर एक मेहनती और काफी अच्छे इंसान हैं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। भारत फिल्म मेरे लिए खास है क्योंकि मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की है।’’