आज संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित और महेश हुडावले द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मलाल’ का ट्रेलर जारी किया गया है। इस ट्रेलर के बाद से बॉलीवुड के इस नए कपल की सोशल मीडिया पर खासी चर्चा हो रही है। दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर पसन्द आया है और पूरे ट्रेलर को देखते वक्त ऐसा महसूस हुआ जैसे हम संजय लीला भंसाली निर्देशित कोई फिल्म देख रहे हैं। फिल्म का संगीत शानदार है। इस फिल्म से संजय लीला भंसाली अपनी भांजी शर्मिन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को लॉन्च कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दोनों ऐक्टर्स की काफी चर्चा हो रही है। सलमान खान ने भी शर्मिन की बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सलमान खान ने शर्मिन की बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि, शर्मिन से ज्यादा दर्शकों का ध्यान इस तस्वीर पर किसी और वजह से गया। यह वजह कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय हैं जिन्हें सलमान ने तस्वीर में क्रॉप कर दिया है। यह तस्वीर संजय लीला भंसाली के ही फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट की है। तस्वीर में शर्मिन सलमान के साथ अपने अंकल को केक खिला रही हैं।