निर्माता निर्देशक और अभिनेता तिग्मांशु धूलिया गत वर्ष अपनी सफल फ्रेंचाइजी ‘साहिब बीबी और गैंगस्टर-3’ लेकर आए थे। संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल और माही गिल के साथ बनी यह फिल्म इस सीरीज की पिछली दो फिल्मों के मुकाबले बहुत कमजोर रही थी। हालांकि इस फिल्म के निर्माताओं को पूरा विश्वास था कि संजय दत्त का साथ मिलने के बाद यह बड़ी सीरीज में तब्दील हो गई है जिसके चलते इसे सफलता जरूर मिलेगी, लेकिन तिग्मांशु दर्शकों को अपनी फिल्म के जोडऩे में असफल रहे थे। इस फिल्म के बाद वे शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’ में अभिनय करते दिखाई दिए। अब वे एक बार फिर से बतौर निर्देशक ‘मिलन टाकीज (Milan Talkies)’ के जरिए वापसी कर रहे हैं।
इस फिल्म में अभिनेता दीपराज राणा भी हैं जो तिग्मांशु के साथ लगभग छह फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि तिग्मांशु वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में शुमार हैं। यह सही है कि उनकी पिछली फिल्म सफल नहीं हुई है इससे यह साबित नहीं होता कि वह चूक गए हैं। गौरतलब है कि तिग्मांशु धूलिया राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।
धूलिया के साथ काम करने के अनुभव के बारे में दीपराज ने एक बयान में कहा, मैंने उनके साथ करीब आधा दर्जन फिल्में की हैं। वह हमारे फिल्म उद्योग के सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक हैं। अभिनेता निर्देशक की यह जोड़ी विशेष रूप से साहब, बीबी और गैंगस्टर और बुलेट राजा में दिखाई दी है। दीपराज एक बार फिर से तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में ‘मिलन टाकीज’ में कप्तान सिंह की हल्की फुल्की भूमिका में नजर आने जा रहे हैं। दीपराज ने बताया कि पहले वह गंभीर भूमिकाएं निभाते थे लेकिन इस बार तिग्मांशु ने उन्हें हल्के-फुल्के किस्म का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि वह कप्तान सिंह की भूमिका में है जो मजेदार किरदार है।